Social Initiatives Footer

INITIATIVES - SOCIAL

  • 12 Nov, 2025

    आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत RWPF भागीदारों की कार्यशाला में उपस्थित रहने का अवसर प्राप्त हुआ।

    आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत RWPF भागीदारों की कार्यशाला में उपस्थित रहने का अवसर प्राप्त हुआ।
    आज के इस अवसर पर जल शासन को अधिक डिजिटल, पारदर्शी और सहभागी बनाने के उद्देश्य से सोर्स सस्टेनेबिलिटी डिसीजन सपोर्ट सिस्टम प्लेटफार्म, जल जीवन मिशन पंचायत डैशबोर्ड, जन भागीदारी से हर घर जल पुस्तिका एवं कम्युनिटी रेडियो जागरूकता कार्यक्रम “स्वच्छ सुजल गाँव की कहानी: रेडियो की ज़ुबानी” का शुभारंभ किया । इन प्रयासों से जल प्रबंधन को अधिक प्रभावी, जवाबदेह और जनकेंद्रित बनाया जाएगा तथा जिला एवं पंचायतों के माध्यम से प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाएगा।
    मुझे विश्वास है की ये सभी प्रयास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के मार्गदर्शन में जल जीवन मिशन को नई दिशा और गति प्रदान करते हुए प्रत्येक पंचायत और नागरिक को जल संरक्षण, स्थायित्व और सतत् आपूर्ति के संकल्प से जोड़ेंगे।
    मैं सभी साझेदार संस्थाओं, विशेषज्ञों और हितधारकों से अपील करता हूँ कि इस सकारात्मक ऊर्जा और सहयोग की भावना को गाँव-गाँव तक पहुँचाएं, हर नागरिक को ‘जल संरक्षक’ बनाएं और जल जीवन मिशन को सच्चे अर्थों में “जन जीवन मिशन” में रूपांतरित करें।

    More Details
  • 10 Nov, 2025

    कल दिल्ली में वेलेटा के नए अध्याय का शुभारंभ होने जा रहा है।

    कल दिल्ली में वेलेटा के नए अध्याय का शुभारंभ होने जा रहा है। आज इस अवसर के पूर्व, संगठन के सदस्यों से भेंट कर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दी ।
    युवा उद्यमियों का उत्साह, उनकी प्रतिबद्धता और अपने सपनों को साकार करने का आत्मविश्वास देखकर प्रसन्नता हुई। मुझे विश्वास है कि वेलेटा का यह नया अध्याय न केवल दिल्ली के फैशन उद्योग में एक नई पहचान स्थापित करेगा, बल्कि स्थानीय उद्योगों और नवोदित उद्यमियों को भी प्रोत्साहित करेगा।
    सूरत की उद्यमशीलता को राजधानी तक पहुँचाने का यह सार्थक प्रयास देश के उभरते स्टार्टअप तथा ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प को नई दिशा प्रदान करेगा।

     

    More Details
  • 08 Nov, 2025

    आज बिहार के पूर्णिया में “सामाजिक बिहार प्रेरणा अभियान” के पूर्णिया एवं सीमांचल के कटिहार

    आज बिहार के पूर्णिया में “सामाजिक बिहार प्रेरणा अभियान” के पूर्णिया एवं सीमांचल के कटिहार, किशनगंज और अररिया जिलों के प्रमुख सदस्यों तथा श्री शाहनवाज़ हुसैन जी के साथ आत्मीय मुलाक़ात का अवसर प्राप्त हुआ।
    इस अभियान के अंतर्गत आज 2.75 लाख से अधिक सदस्य बिहार के सभी जिलों, भारत के विभिन्न महानगरों और विदेशों में रहकर शिक्षा, समता और उद्यमिता पर केंद्रित एक विकसित बिहार 2047 के निर्माण का संकल्प लेकर कार्यरत हैं, ताकि किसी युवा को शिक्षा, रोजगार या स्वास्थ्य के लिए अपने प्रदेश से बाहर न जाना पड़े।
    मुझे पूर्ण विश्वास है कि NDA सरकार और माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर के “विकसित भारत” के संकल्प के साथ यह अभियान एक सशक्त और आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

    More Details
  • 07 Nov, 2025

    भागलपुर के चिन्मय होटल में बिहार के कर्मयोगी कार्यकर्ताओं से भेंट कर अपार ऊर्जा मिली।

    भागलपुर के चिन्मय होटल में बिहार के कर्मयोगी कार्यकर्ताओं से भेंट कर अपार ऊर्जा मिली। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के नेतृत्व में NDA की ऐतिहासिक विजय का आधार यही कार्यकर्ता-समर्पण, जनता का विश्वास और संगठन की सामूहिक शक्ति है।
    यही अखंड निष्ठा और परिश्रम विकसित, सुरक्षित और आत्मनिर्भर बिहार के संकल्प को और भी दृढ़ बनाता है।

    More Details
  • 07 Nov, 2025

    आज ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के इस ऐतिहासिक अवसर पर बिहार के पूर्णिया में कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक गान करने का सौभाग्य मिला।

    आज ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के इस ऐतिहासिक अवसर पर बिहार के पूर्णिया में कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक गान करने का सौभाग्य मिला। इस सामूहिक गान ने वातावरण में अभूतपूर्व ऊर्जा और राष्ट्रीय भाव की नई जागृति भर दी।
    स्वाधीनता संग्राम की कठिन अवधि में इस वीर-स्वर ने करोड़ों भारतीयों में देशभक्ति, आत्मसम्मान और स्वतंत्रता के प्रति अटूट संकल्प को जन्म दिया था।
    आज, इसी वीर स्वर ने विकसित भारत के संकल्प को
    और अधिक दृढ़ता और नई दिशा प्रदान की है।
    वंदे मातरम्।
    जय हिंद 🇮🇳🇮🇳🇮🇳

    More Details
  • 06 Nov, 2025

    बिहार के किशनगंज विधानसभा में आज व्यापारी समाज के सम्मानित साथियों के साथ बैठक की ।

    बिहार के किशनगंज विधानसभा में आज व्यापारी समाज के सम्मानित साथियों के साथ बैठक की ।
    उनकी उपस्थिति और सुझावों ने स्थानीय विकास के प्रति सभी के समर्पण को और मज़बूत किया।
    किशनगंज का व्यापारी वर्ग न सिर्फ आर्थिक गतिविधियों का अग्रदूत है बल्कि सामाजिक स्थिरता और विकास का स्तंभ भी है।
    माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के विकसित भारत के संकल्प को व्यापारी समाज का यह सहयोग और प्रतिबद्धता बिहार में NDA सरकार को मज़बूत बनाकर प्रदेश को विकास की नई ऊँचाइयों की ओर ले जाएगी।

    More Details
  • 06 Nov, 2025

    बिहार विधानसभा चुनाव में दिन-रात परिश्रम कर रहे सूरत और नवसारी के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं

    बिहार विधानसभा चुनाव में दिन-रात परिश्रम कर रहे सूरत और नवसारी के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं
    से आज बिहार के पूर्नीया में मुलाकात का अवसर मिला। दूसरे चरण के मतदान को सफल बनाने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।
    इन कार्यकर्ताओं की ऊर्जा, अनुशासन और राष्ट्रहित के प्रति समर्पण माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के ‘विकसित बिहार, विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने में अहम भूमिका निभा रहा है।

    More Details
  • 04 Nov, 2025

    पटना में चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ संवाद का अवसर प्राप्त हुआ ।

    पटना में चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ संवाद का अवसर प्राप्त हुआ । व्यापार जगत के ये साथी न केवल बिहार की आर्थिक प्रगति के अग्रदूत हैं, बल्कि मुझे विश्वास है कि सभी साथी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के नेतृत्व में NDA सरकार के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाएँगे।

    More Details
  • 03 Nov, 2025

    आज पटना में आयोजित व्यापारिक स्नेह मिलन संगोष्ठी में सम्मानित व्यावसायिक समुदाय के साथ संवाद का अवसर अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय रहा।

    आज पटना में आयोजित व्यापारिक स्नेह मिलन संगोष्ठी में सम्मानित व्यावसायिक समुदाय के साथ संवाद का अवसर अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय रहा।
    सूरत गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन एवं बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से आत्मीय भेंट कर आनंद की अनूभूति हुई।
    माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के नेतृत्व में NDA सरकार द्वारा “विकसित भारत” के संकल्प को साकार करने में व्यापारियों की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण रहेगी । मुझे विश्वास है कि हमारे उद्यमी और व्यापारी साथी इसी ऊर्जा के साथ भारत को आत्मनिर्भरता और समृद्धि के पथ पर अग्रसर रखेंगे।

    More Details
  • 03 Nov, 2025

    आज बिहार में श्री विनोद हिसारिया जी एवं श्री प्रदीप हिसारिया जी के निवासस्थान पर शुभेच्छा मुलाकात की

    आज बिहार में श्री विनोद हिसारिया जी एवं श्री प्रदीप हिसारिया जी के निवासस्थान पर शुभेच्छा मुलाकात की उनके स्नेह और आत्मीय आतिथ्य के लिए हृदय से आभार। बिहार की यही मिट्टी जहाँ अपनापन और आदर, दोनों का संगम है, जो हमेशा प्रेरणा देती है।

    More Details
  • 30 Oct, 2025

    मजबूत बूथ, मजबूत विजय ।

    मजबूत बूथ, मजबूत विजय ।
    आज बिहार के बेगूसराय जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के सम्मानित प्रभारीजनों के साथ NDA संगठनात्मक बैठक की । बैठक में पेज समिति, शक्ति केंद्र तथा बूथ स्तर तक NDA संगठन को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं को संगठन की रणनीति, जनसंपर्क अभियान और मतदाता संवाद को गति देने के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।

    More Details
  • 29 Oct, 2025

    बिहार के बेगूसराय जिले की बछवारा विधानसभा क्षेत्र में आज NDA प्रत्याशी श्री सुरेंद्र मेहता जी के मध्यस्थ कार्यालय के शुभारंभ प्रसंग पर उपस्थित

    बिहार के बेगूसराय जिले की बछवारा विधानसभा क्षेत्र में आज NDA प्रत्याशी श्री सुरेंद्र मेहता जी के मध्यस्थ कार्यालय के शुभारंभ प्रसंग पर उपस्थित रहकर शुभकामनाएँ देने का अवसर प्राप्त हुआ।
    यह कार्यालय क्षेत्र में संगठनात्मक गतिविधियों के संचालन, कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन और जनता से निरंतर संवाद का एक प्रभावी केंद्र बनेगा।

    More Details
1 2 3 4 5 29