Political Initiatives Footer

INITIATIVE - POLITICALS

  • 26 Mar, 2025

    आज नई दिल्ली में पुनर्निमित DDWS पोर्टल का शुभारंभ करने का सौभाग्य मिला।

    आज नई दिल्ली में पुनर्निमित DDWS पोर्टल का शुभारंभ करने का सौभाग्य मिला।
    यह नवीन पोर्टल स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन के डिजिटल रूपांतरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसे Digital Brand Identity Manual (DBIM) और GIGW 3.0 मानकों के अनुसार पूर्णतः आधुनिक और समग्र रूप से विकसित किया गया है।
    अब यह पोर्टल सरलता, पारदर्शिता और नवाचार को केंद्र में रखते हुए, डिजिटल गवर्नेंस में उत्कृष्टता का एक प्रेरणादायी उदाहरण बन गया है। यह सिर्फ एक तकनीकी उन्नयन नहीं, बल्कि जनकल्याण की दिशा में एक सशक्त डिजिटल पहल है, जो मिशनों की गति को और तेज़ और प्रभावी बनाएगी।
    इस पोर्टल को तैयार करने में जुटे विभाग एवं NIC की टीम को हार्दिक बधाई !

    More Details
  • 25 Mar, 2025

    आज “Ripples of Change” पुस्तक के विमोचन का अवसर प्राप्त हुआ।

    आज “Ripples of Change” पुस्तक के विमोचन का अवसर प्राप्त हुआ। यह पुस्तक गांवों में लैंगिक-परिवर्तनकारी WASH (Water, Sanitation & Hygiene) कार्यक्रमों की प्रेरक कहानियों का संग्रह है।
    UNICEF और जल शक्ति मंत्रालय द्वारा तैयार की गई यह पुस्तक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और जल जीवन मिशन के तहत किया गया यह सराहनीय प्रयास न केवल जल और स्वच्छता के क्षेत्र में हुए उल्लेखनीय बदलावों को दर्शाता है, बल्कि महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में भी एक मजबूत संदेश देता है।
    इस पुस्तक में दर्ज हर कहानी बदलाव की एक लहर है जो समाज को प्रेरित करती है। मैं सभी से अपील करता हूँ कि इस पुस्तक को अवश्य पढ़ें और इन कहानियों से प्रेरणा लें।

    More Details
  • 25 Mar, 2025

    असम के माननीय मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा सरमा जी ने आज नई दिल्ली स्थित मेरे निवास पर सौजन्य भेंट की ।

    असम के माननीय मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा सरमा जी ने आज नई दिल्ली स्थित मेरे निवास पर सौजन्य भेंट की ।

    More Details
  • 23 Mar, 2025

    माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के दूरदर्शी नेतृत्व में “जनभागीदारी से जलसंरक्षण” आज एक व्यापक जनआंदोलन बन चुका है।

    माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के दूरदर्शी नेतृत्व में “जनभागीदारी से जलसंरक्षण” आज एक व्यापक जनआंदोलन बन चुका है। इसी जनसंकल्प को सशक्त रूप देते हुए, चोर्यासी के मोरा में 27,300 जलसंरक्षण कार्यों का ई-शिलान्यास करते समय हृदय में गर्व और आनंद की अनुभूति हुई।
    एक समय था जब तटीय क्षेत्रों के गांवों में कृषि की संभावनाएं सीमित थीं। लेकिन औद्योगिक विकास के साथ-साथ गांवों ने भी नई उड़ान भरी। माननीय प्रधानमंत्री श्री के मंत्र “गांव का पानी गांव में, खेत का पानी खेत में” को धरातल पर उतारते हुए, आज हम आत्मनिर्भर जल भविष्य की ओर अग्रसर हैं।
    यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि जनसहभागिता से जलसंरक्षण को साकार करने में सूरत जिला आज पूरे देश में प्रथम स्थान पर है।
    गुजरात, जनभागीदारी आधारित जलप्रबंधन का आदर्श मॉडल बनकर देश के सामने प्रेरणा बन रहा है।
    आइए, हम सब मिलकर इस जलसंरक्षण के महाअभियान को और भी व्यापक बनाएँ — ताकि हर बूंद सहेजे, हर खेत हरे, और हर गांव समृद्ध बने।

    More Details
  • 22 Mar, 2025

    आज विश्व जल दिवस है! हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi

    आज विश्व जल दिवस है! हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर के नेतृत्व में भारत जल संसाधनों के संरक्षण और संवर्धन में विश्व का पथप्रदर्शक बनकर उभरा है।
    “जनभागीदारी से जल संरक्षण” का उनका संकल्प अब जन आंदोलन का रूप ले चुका है। इसी कड़ी में आज जल शक्ति अभियान 2025 के छठे संस्करण का शुभारंभ “जल संचय, जनभागीदारी: जन जागरूकता की ओर” थीम के साथ किया गया।
    पहली बार यह आयोजन दिल्ली से बाहर पंचकूला में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी जी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया ।
    देशभर के नागरिकों ने इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से भागीदारी निभाई और जल संरक्षण से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यों का उद्घाटन भी हुआ।
    यह अभियान न केवल जल संरक्षण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है, बल्कि यह देश के प्रत्येक नागरिक को “Catch the Rain” के संकल्प से जोड़ने वाला प्रेरक प्रयास भी है।

    More Details
  • 18 Mar, 2025

    आज संसद में जल शक्ति मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की बैठक की अध्यक्षता की।

    आज संसद में जल शक्ति मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की बैठक की अध्यक्षता की। विभिन्न राजनीतिक दलों के माननीय सांसदों ने इसमें भाग लिया और महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में ‘गोबरधन’ योजना की प्रगति पर विस्तृत और सार्थक चर्चा हुई।
    माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर के नेतृत्व में हम स्वच्छता, सतत विकास और जैविक अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं।

    More Details
  • 16 Mar, 2025

    આજે ઉધનાનાં ચીકુવાડી ખાતે મારા જન્મદિવસ નિમિત્તે યુથ ફોર ગુજરાત અને ઉધના ભાજપા પરિવાર દ્વારા યોજાયેલી મહા રક્તદાન શિબિર,

    આજે ઉધનાનાં ચીકુવાડી ખાતે મારા જન્મદિવસ નિમિત્તે યુથ ફોર ગુજરાત અને ઉધના ભાજપા પરિવાર દ્વારા યોજાયેલી મહા રક્તદાન શિબિર, નિશુલ્ક આંખની તપાસ અને વિના મૂલ્યે મોતિયાનાં ઓપરેશનનાં કેમ્પમાં ઉપસ્થિત રહી અપાર ધન્યતા અનુભવી. જનસેવા એ ભારતીય જનતા પાર્ટીનાં સંસ્કાર રહ્યા છે-મારા જન્મદિવસ નિમિત્તે જનસેવાનાં ભગીરથ કાર્ય બદલ યુથ ફોર ગુજરાત અને ઉધના ભાજપા પરિવારને અભિનંદન પાઠવી, સૌનો આભાર માનું છું.

    More Details
  • 15 Mar, 2025

    આજે પાલનપુર ખાતે બનાસકાંઠા જિલ્લા કાર્યાલય ‘શ્રી બનાસ કમલમ્’નું લોકાર્પણ કરવાનો અવસર સાંપડ્યો.

    આજે પાલનપુર ખાતે બનાસકાંઠા જિલ્લા કાર્યાલય ‘શ્રી બનાસ કમલમ્’નું લોકાર્પણ કરવાનો અવસર સાંપડ્યો. માનનીય પ્રધાનમંત્રીશ્રી નરેન્દ્રભાઇ મોદી સાહેબનાં માર્ગદર્શન અંતર્ગત ભારતીય જનતા પાર્ટીનાં “સેવા એ જ સંગઠન”નાં સંસ્કારને સૌ કાર્યકર્તાશ્રીઓ સાકાર કરશે એનો મને વિશ્વાસ છે.

    More Details
  • 12 Mar, 2025

    नई दिल्ली में आज Bureau of Water Use Efficiency और TERI के संयुक्त

    नई दिल्ली में आज Bureau of Water Use Efficiency और TERI के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित Water Sustainability Conference 2025 के उद्घाटन का अवसर प्राप्त हुआ।
    इस महत्वपूर्ण मंच से मैंने सभी को PEPL कडोदरा का दौरा करने का आग्रह किया, जहाँ उद्योग जल पुनर्चक्रण, पुन: उपयोग, और तृतीयक उपचारित जल को अपनाकर जल संरक्षण में अनुकरणीय कार्य हो रहा
    हैं। एक समय था जब यहाँ भूजल स्तर घट रहा था, लेकिन कुछ समर्पित प्रयासों ने जल संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
    गुजरात में हमने ₹5,000 करोड़ का निवेश कर उद्योगों के अपशिष्ट जल के उन्नत ट्रीटमेंट के बाद उसे गहरे समुद्र में निस्तारित करने की व्यवस्था की, जिससे पर्यावरण पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। वापी की पेपर इंडस्ट्री ने जल खपत में 90% की कमी कर जल प्रबंधन का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है।
    मैंने सभी से 5R सिद्धांत—Reduce, Reuse, Recycle, Recharge, Respect—को अपनाने का आह्वान किया, जिससे सभी उद्योग जल प्रबंधन में अग्रणी भूमिका निभा पाएं ।
    माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर के नेतृत्व में जल-सुरक्षित विकसित भारत हमारा लक्ष्य है। उद्योग, विकास के इंजन के रूप में, इस जिम्मेदारी को निभाने में सबसे आगे रहें और जल संरक्षण को अपनी कार्यसंस्कृति का अभिन्न हिस्सा बनाएं!

    More Details
  • 11 Mar, 2025

    माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत सरकार माँ गंगा के संरक्षण और स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

    माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत सरकार माँ गंगा के संरक्षण और स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। आज राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) की एम्पावर्ड टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में लंबित विषयों की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित पक्षों को निर्देशित किया गया कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवश्यक कार्यों में तेजी लाएं।
    गंगा संरक्षण केवल एक परियोजना नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने का संकल्प है। सरकार, समाज और प्रत्येक नागरिक की सहभागिता से यह अभियान और अधिक प्रभावी बनेगा। माँ गंगा की अविरलता और निर्मलता सुनिश्चित करने के लिए यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
    बैठक में जल शक्ति राज्य मंत्री श्री राज भूषण चौधरी, जल शक्ति मंत्रालय की सचिव सुश्री देबश्री मुखर्जी, अतिरिक्त सचिव श्री अशोक कुमार मीणा, NMCG के महानिदेशक श्री राजीव मित्तल, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, गंगा बेसिन के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि और संबंधित मंत्रालयों के अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

    More Details
  • 10 Mar, 2025

    आज जल शक्ति अभियान – कैच द रेन और अटल भूजल योजना के तहत देशभर के जिला कलेक्टरों के साथ व्यापक समीक्षा बैठक की। माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर के नेतृत्व में जल संरक्षण एक जन आंदोलन बन चुका है। आज की बैठक में विभिन्न जिलों ने अपने सर्वश्रेष्ठ जल संरक्षण मॉडल साझा किए जैसे की…. ✅ बाड़मेर में पारंपरिक टांका संरचनाओं का निर्माण ✅ अलवर में ऐतिहासिक जल स्रोतों का पुनरुद्धार और Building as Learning Aid ✅ मेहसाणा में अटल जल योजना के तहत प्रभावी कार्य ✅ धमतरी में जल प्रबंधन के अभिनव प्रयास सभी जिलों से आग्रह किया कि वे जल संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और हर सरकारी भवन में जल संचयन प्रणाली को अनिवार्य रूप से लागू करें। मनरेगा, 15वें वित्त आयोग, जिला खनिज निधि, CSR और जनसहयोग को समन्वित कर जल संरक्षण के लिए वित्तीय संसाधनों का प्रभावी उपयोग किया जाए। नवसारी में मात्र 24 घंटे में 1,100 वर्षा जल संचयन संरचनाओं का निर्माण माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा और जनभागीदारी का अद्भुत उदाहरण है। इसी तरह, हम 31 मई तक 10 लाख से अधिक जल संचयन संरचनाओं के निर्माण के लक्ष्य की ओर तेज़ी से बढ़ रहे हैं, जिसमें से 5 लाख से अधिक पहले ही पूरे हो चुके हैं। #CatchTheRain #WaterConservation #JalJeevanMission

    आज जल शक्ति अभियान – कैच द रेन और अटल भूजल योजना के तहत देशभर के जिला कलेक्टरों के साथ व्यापक समीक्षा बैठक की। माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर के नेतृत्व में जल संरक्षण एक जन आंदोलन बन चुका है।
    आज की बैठक में विभिन्न जिलों ने अपने सर्वश्रेष्ठ जल संरक्षण मॉडल साझा किए जैसे की….
    ✅ बाड़मेर में पारंपरिक टांका संरचनाओं का निर्माण
    ✅ अलवर में ऐतिहासिक जल स्रोतों का पुनरुद्धार और Building as Learning Aid
    ✅ मेहसाणा में अटल जल योजना के तहत प्रभावी कार्य
    ✅ धमतरी में जल प्रबंधन के अभिनव प्रयास
    सभी जिलों से आग्रह किया कि वे जल संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और हर सरकारी भवन में जल संचयन प्रणाली को अनिवार्य रूप से लागू करें। मनरेगा, 15वें वित्त आयोग, जिला खनिज निधि, CSR और जनसहयोग को समन्वित कर जल संरक्षण के लिए वित्तीय संसाधनों का प्रभावी उपयोग किया जाए।
    नवसारी में मात्र 24 घंटे में 1,100 वर्षा जल संचयन संरचनाओं का निर्माण माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा और जनभागीदारी का अद्भुत उदाहरण है। इसी तरह, हम 31 मई तक 10 लाख से अधिक जल संचयन संरचनाओं के निर्माण के लक्ष्य की ओर तेज़ी से बढ़ रहे हैं, जिसमें से 5 लाख से अधिक पहले ही पूरे हो चुके हैं।

    More Details
  • 09 Mar, 2025

    आज ग्राम पिंपळे अकरौत, जलगांव में आयोजित जल संचय जन भागीदारी कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अवसर मिला।

    आज ग्राम पिंपळे अकरौत, जलगांव में आयोजित जल संचय जन भागीदारी कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अवसर मिला।
    माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर के नेतृत्व में जल संरक्षण एक जन आंदोलन बन चुका है। जन भागीदारी से चेक डैम और वर्षा जल संचयन संरचनाओं का निर्माण हो रहा है, जिससे भूजल स्तर में वृद्धि और किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है।
    इस अवसर पर केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री श्रीमती रक्षाताई खडसे जी एवं उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिजाइन एंड रिसर्च की अध्यक्ष श्रीमती क्षिप्रा शुक्ला जी भी उपस्थित रहीं।

    More Details
1 2 3 55