Banner About CR LATEST EVENTS GALLERY SOCIAL MEDIA Footer

KNOW MORE ABOUT CR

Ideological Leader
For Youth Generation

Surely it is difficult to earn the faith from all classes of the people a constituency including a common man to the Prime Minister. One can say that Mr. C.R. Patil, (Chandrakant Raghunath Patil) has been blessed with this fortune. Patil has many identities: the present President of Gujarat BJP, leader with stronghold over common people, a journalist, a social worker and a winner with the maximum votes in Lok Sabha elections in the state. He is a leader with difference.

Latest Events

02 February/2025

सूरत में किसुकी हेल्थकेयर WHO-GMP अनुपालन फार्मा मैन्युफैक्चरिंग फार्मास्युटिकल फैक्ट्री के उद्घाटन का अवसर मिला ।

सूरत में किसुकी हेल्थकेयर WHO-GMP अनुपालन फार्मा मैन्युफैक्चरिंग फार्मास्युटिकल फैक्ट्री के उद्घाटन का अवसर मिला ।
इस अवसर पर सबसे अधिक आनंद इस बात का हुआ कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के “जनभागीदारी से जल संरक्षण” के आह्वान को समर्थन देते हुए इस फैक्ट्री में जल संचयन की विशेष व्यवस्था की गई। यह न केवल औद्योगिक प्रगति का प्रतीक है, बल्कि सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।
जल संरक्षण और स्वास्थ्य सेवा के इस उत्कृष्ट संयोजन के लिए पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं!

02 February/2025

મહાત્મા ગાંધીજીની પ્રેરણાથી જેની સ્થાપના થઇ

મહાત્મા ગાંધીજીની પ્રેરણાથી જેની સ્થાપના થઇ હતી એવા નવસારીનાં કરાડીમાં આવેલા “રાષ્ટ્રીય શાળા ભારત વિદ્યાલયનાં શતાબ્દી મહોત્સવ પ્રસંગે માનનીય મુખ્યમંત્રી શ્રી ભુપેન્દ્રભાઈ પટેલની વિશેષ ઉપસ્થિતિ વચ્ચે ઉપસ્થિત રહેવાનો અવસર પ્રાપ્ત થયો.
આ વિદ્યાલયનાં પાયામાં ગાંધીજીનાં મૂલ્યો અને આદર્શો સચવાયા છે, જેની પ્રતિતી આજે આટલા વર્ષો પછી પણ થઇ રહી છે. શતાબ્દી મહોત્સવ એ વિદ્યાલયનાં સંસ્કાર વારસાની ઉજવણી છે. આવનારી પેઢીઓ માટે આ વિદ્યાલય દિવાદાંડી સમાન બની રહે એવી શુભેચ્છાઓ સાથે અભિનંદન પાઠવ્યા !

02 February/2025

આજે સુરત ખાતે “હરી શ્રૃંગાર”નું ઉદઘાટન કરતા અત્યંત આનંદની લાગણી અનુભવી.

આજે સુરત ખાતે “હરી શ્રૃંગાર”નું ઉદઘાટન કરતા અત્યંત આનંદની લાગણી અનુભવી. હરી શ્રૃંગારનાં શ્રી મદનભાઇ ગુપ્તા, શ્રી આનંદભાઇ અગ્રવાલ અને શ્રી હરીઓમ અગ્રવાલજીને ખૂબ ખૂબ અભિનંદન અને શુભેચ્છાઓ પાઠવું છું !

29 January/2025

આગામી સ્થાનિક સ્વરાજ્યની ચૂંટણી અંતર્ગત

આગામી સ્થાનિક સ્વરાજ્યની ચૂંટણી અંતર્ગત આજે માનનીય મુખ્યમંત્રી શ્રી ભૂપેન્દ્રભાઈ પટેલનાં નિવાસસ્થાને એમની વિશેષ ઉપસ્થિતિ વચ્ચે
યોજાયેલી બેઠક સંબોધી.

28 January/2025

आज बीकानेर, राजस्थान में “कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान” के तहत “जल संचय संवाद”

आज बीकानेर, राजस्थान में “कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान” के तहत “जल संचय संवाद” कार्यक्रम में व्यापारिक वर्ग और प्रबुद्ध नागरिकों से संवाद करने का विशेष अवसर मिला।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के नेतृत्व में देशभर में जल संरक्षण और जन भागीदारी के अद्वितीय प्रयास हो रहे हैं। यह अभियान केवल जल बचाने का नहीं, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने का संकल्प है।
आइए, ‘जल संचय, जन भागीदारी’ के इस मंत्र को अपनाएं और जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाएं।

28 January/2025

आज बीकानेर में भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित ‘सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह’

आज बीकानेर में भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित ‘सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह’ में उपस्थित होकर समाज की एकता और सहयोग की अद्भुत भावना को अनुभव करने का अवसर मिला।
यह कार्यक्रम न केवल सामाजिक समरसता का प्रतीक है, बल्कि उभरती प्रतिभाओं को सम्मानित कर उन्हें प्रेरणा देने का एक उत्कृष्ट प्रयास भी है। सामूहिक विवाह जैसे पहल समाज में आर्थिक संतुलन और सामाजिक जुड़ाव को प्रोत्साहित करते हैं।
भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट को इस सराहनीय आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। ऐसे प्रयास समाज को सशक्त और प्रेरित करने का कार्य करते हैं।

27 January/2025

आज नई दिल्ली में “Workshop on Water Use Efficiency:

आज नई दिल्ली में “Workshop on Water Use Efficiency: Strategies for a Sustainable Future with focus on Domestic Sector” का शुभारंभ करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस मंच पर इंडियन प्लंबिंग एसोसिएशन द्वारा जल उपयोग दक्षता को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम में जल प्रबंधन को प्रभावी और सतत बनाने के लिए Reduce, Reuse, Recycle, Recharge और Respect Water जैसे महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर चर्चा की। ये सिद्धांत न केवल जल सुरक्षा की नींव को मजबूत करेंगे, बल्कि सतत विकास की दिशा में भी हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करेंगे।
इसके साथ ही, जल संचय जन भागीदारी पहल के तहत हासिल की गई उल्लेखनीय प्रगति की प्रशंसा की और देशभर में अधिक से अधिक वर्षा जल संचयन संरचनाओं के निर्माण का आह्वान किया।
यह प्रयास हमारे जल संसाधनों के संरक्षण और कुशल प्रबंधन में मील का पत्थर साबित होगा। आइए, एकजुट होकर जल संरक्षण और उपयोग दक्षता को बढ़ावा दें, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए जल सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

27 January/2025

आज नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड समारोह में भाग लेने आए जल योद्धाओं,

आज नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड समारोह में भाग लेने आए जल योद्धाओं, जल जीवन मिशन के अंतर्गत सक्रिय ग्राम पंचायतों के सरपंचों और प्रेरणादायक व्यक्तित्वों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इन जल योद्धाओं ने जल संरक्षण, प्रबंधन, उपयोग दक्षता और सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित कर अद्वितीय योगदान दिया है। उनके अनुभवों और नवाचारों को सुनकर गर्व एवं प्रेरणा का अनुभव हुआ।
इस अवसर पर ‘स्टोरी ऑफ़ चेंज’, ‘जल जीवन मिशन के तहत बदलाव की अनोखी कहानियां’ और ‘पेयजल: जनशक्ति की अभिव्यक्ति’ जैसी तीन प्रेरणादायक पुस्तकों का विमोचन करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ। ये पुस्तकें जल जीवन मिशन के तहत हुए असाधारण कार्यों और उनके समाज पर पड़े सकारात्मक प्रभाव का दर्पण हैं।
राष्ट्रीय जल मिशन और पानी समितियों के अथक प्रयासों से देश में हर घर जल का सपना साकार हो रहा है। ये प्रयास न केवल जल संरक्षण को बढ़ावा दे रहे हैं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए जल सुरक्षा की एक मजबूत नींव भी रख रहे हैं।
आइए, हम सब इस सामूहिक प्रयास को और सशक्त बनाएं। जल संरक्षण, प्रबंधन और पुन: उपयोग के इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं और जल के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

26 January/2025

आज दिल्ली स्थित निवास पर ध्वजारोहण कर तिरंगे की गरिमा को सलामी दी, नमन किया।

आज दिल्ली स्थित निवास पर ध्वजारोहण कर तिरंगे की गरिमा को सलामी दी, नमन किया। तिरंगा केवल हमारी स्वतंत्रता का प्रतीक नहीं, बल्कि हमारे कर्तव्य, एकता और प्रगति की प्रेरणा है।
तिरंगे के आदर्शों से प्रेरित होकर, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के नेतृत्व में हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाने और हर जीवन को समृद्ध बनाने के संकल्प को और दृढ़ किया।
वंदे मातरम्!
जय हिंद! 🇮🇳🇮🇳

24 January/2025

It was an honor to chair a special panel discussion at the World Economic Forum in Davos

It was an honor to chair a special panel discussion at the World Economic Forum in Davos, highlighting India’s historic and transformative journey in the fields of water and sanitation. Under the visionary leadership of Hon’ble Prime Minister Shri Narendrabhai Modi Sir, the Jal Jeevan Mission and Swachh Bharat Mission have established India as a global leader in achieving sustainable development goals. Discussing this remarkable journey and its far-reaching impacts was truly an inspiring experience.
The discussion emphasized strategies and solutions for water sustainability, focusing on improving global health through innovative sanitation practices.
These panels provided a platform to showcase India’s achievements and foster valuable exchanges of knowledge, experiences, and collaboration with global experts.
👇
💧Panel Overview:
The discussion was moderated by Dr. Sabine Kapasi, Global Strategy Advisor, United Nations DAC.
Water Panel:
Topic: “Bringing Global Impact in Water Sustainability” This session featured global experts such as:
• Shri Rajiv Kumar Mittal, Director General, NMCG
• Shri Gaurav Gupta, Global Managing Director, Dalberg
• Michael Newsome, UNICEF
• Shri Tim Wainwright, CEO, WaterAid
• Shri Keshav Daga, Director, Technosurge Industries
Sanitation Panel:
Topic: “Innovation in Global Health Through Sanitation”
The panel included:
• Mrs. Archana Vyas, Gates Foundation
• Shri Ankit Anand, Riseberg Ventures
• Mr. Stephen Kasper, BCHAR
• Mr. Jaleed Khwaja, Capgemini
• Shri Vivek Oberoi, Actor & Policy Advocate

Social Media wall

WHAT PEOPLE SAY ABOUT CR

Get the latest updates from the campaign trail. Follow us on Facebook and Twitter today and join the movement in Central Ohio.