Political Initiatives Footer

INITIATIVE - POLITICALS

  • 02 Sep, 2025

    आज झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री योगेंद्र प्रसाद जी से शिष्टाचार भेंट एवं महत्वपूर्ण बैठक हुई।

    आज झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री योगेंद्र प्रसाद जी से शिष्टाचार भेंट एवं महत्वपूर्ण बैठक हुई।
    बैठक के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के नेतृत्व और दूरदर्शी मार्गदर्शन में झारखंड राज्य से जुड़े पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता संबंधी विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
    इस अवसर पर जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी जी सहित जल शक्ति मंत्रालय तथा झारखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

    More Details
  • 01 Sep, 2025

    आज स्वच्छ भारत मिशन–ग्रामीण की प्रगति

    आज स्वच्छ भारत मिशन–ग्रामीण की प्रगति और अगले चरण पर आयोजित राउंडटेबल कॉन्फ्रेंस में विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा प्रस्तुत की गई अभिनव पहलें देखकर अत्यंत प्रसन्नता और गर्व की अनुभूति हुई।
    हिमाचल प्रदेश ने धर्मशाला का क्लस्टर-आधारित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन मॉडल प्रस्तुत किया, ओडिशा ने सुंदरगढ़ की महिला-नेतृत्व वाली प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पहल व सु-नैनो ई-वाहन को साझा किया।
    बिहार ने कबाड़मंडी ऐप और DCMS सिस्टम प्रस्तुत किए, कर्नाटक ने मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी और ग्रे वाटर मैनेजमेंट की मिसाल रखी।
    गुजरात ने महिला-नेतृत्व ODF+ मॉडल और बायोगैस पहलें रखीं, मिज़ोरम ने बाल स्वच्छता क्लब और CSC विद शॉप मॉडल साझा किए।
    झारखंड ने गोबरधन बायोगैस प्लांट पेश किया, महाराष्ट्र ने टाइगर बायोफिल्टर तकनीक, छत्तीसगढ़ ने फीकल स्लज ट्रीटमेंट मॉडल (पतोरा पंचायत), मध्य प्रदेश ने वॉश ऑन व्हील्स सेवा, असम ने फ्लोटिंग टॉयलेट, ग्रीन वर्शिप इनिशिएटिव और कचरा अवॉर्ड, जबकि पश्चिम बंगाल ने प्लास्टिक वेस्ट से सड़क निर्माण की उल्लेखनीय पहल साझा की।
    ये सभी पहलें इस तथ्य को प्रमाणित करती हैं कि माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर के दूरदर्शी नेतृत्व में #SBMGrameen ग्रामीण भारत को स्वच्छता, स्वास्थ्य और स्थायी विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जा रहा है।
    मैं सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की इन सराहनीय पहलों के लिए हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ ।

    More Details
  • 01 Sep, 2025

    आज विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के माननीय मंत्रियों और अधिकारीगण के साथ स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के प्रगति आकलन

    आज विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के माननीय मंत्रियों और अधिकारीगण के साथ स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के प्रगति आकलन और मिशन के अगले चरण पर संवाद के राउंडटेबल कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता की।
    माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर के दूरदर्शी नेतृत्व में जल जीवन मिशन प्रत्येक ग्रामीण परिवार तक सुरक्षित नल-जल पहुँचा रहा है, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण स्वच्छता एवं ग्रे-वॉटर प्रबंधन को सुदृढ़ कर रहा है और #CatchTheRain अभियान वर्षा जल संचयन की संस्कृति को जन-जन तक पहुँचा रहा है।
    ODF प्लस मॉडल केवल आँकड़ों का विषय नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत के स्वास्थ्य, जीवन-स्तर और गरिमा का प्रतीक है।
    ये तीनों पहल मिलकर ग्रामीण भारत को स्वच्छ, स्वस्थ और जल-सुरक्षित बनाने की दिशा में ऐतिहासिक परिवर्तन ला रही हैं।

    More Details
  • 30 Aug, 2025

    કાર્યકર્તાશ્રીઓ એમનાં કર્મ, મૂલ્યો અને ભારતીય જનતા પાર્ટીનાં સંસ્કાર દ્વારા સંગઠનને મજબૂત બનાવે છે-મારા કાર્યકર્તાશ્રીઓ મારી ઉર્જા છે,

    કાર્યકર્તાશ્રીઓ એમનાં કર્મ, મૂલ્યો અને ભારતીય જનતા પાર્ટીનાં સંસ્કાર દ્વારા સંગઠનને મજબૂત બનાવે છે-મારા કાર્યકર્તાશ્રીઓ મારી ઉર્જા છે, મારી તાકાત છે. અપાર સ્નેહ અને સહકાર બદલ સુરત શહેર સંગઠનનાં સૌ કાર્યકર્તાશ્રીઓનો હૃદયપૂર્વક આભાર માનું છું અને સૌને સેવા પખવાડિયાને સફળ બનાવવા આહવાન કરું છું.

    More Details
  • 28 Aug, 2025

    माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी सर के दूरदर्शी नेतृत्व में नॉर्थ कोयल परियोजना तीव्र गति से आगे बढ़ रही है।

    माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी सर के दूरदर्शी नेतृत्व में नॉर्थ कोयल परियोजना तीव्र गति से आगे बढ़ रही है।
    आज इस परियोजना की प्रगति की समीक्षा की, जो बिहार और झारखंड के अन्नदाताश्री एवं नागरिकों के जीवन में समृद्धि लाने वाली है।
    परियोजना को समयबद्ध पूर्ण करने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस बैठक में माननीय राज्य मंत्री जलशक्ति श्री राज भूषण चौधरी जी, बिहार एवं झारखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारी तथा जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित रहे।

    More Details
  • 28 Aug, 2025

    माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर के दूरदर्शी नेतृत्व में यमुना नदी पर बन रहा लखवार बाँध शीघ्र पूर्ण हो, इसके लिए सभी प्रयास निरंतर जारी हैं।

    माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर के दूरदर्शी नेतृत्व में यमुना नदी पर बन रहा लखवार बाँध शीघ्र पूर्ण हो, इसके लिए सभी प्रयास निरंतर जारी हैं। आज इस महत्वपूर्ण परियोजना की प्रगति की समीक्षा की।
    यह बाँध न केवल यमुना नदी के प्रवाह को बनाए रखने में सहायक होगा, बल्कि बाढ़ नियंत्रण, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार तथा स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में भी अहम योगदान देगा।
    इस बैठक में जल शक्ति मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं परियोजना से जुड़े अधिकारियों उपस्थित रहे।

    More Details
  • 27 Aug, 2025

    आज केन-बेतवा नदी जोड़ परियोजना की प्रगति की समीक्षा की।

    आज केन-बेतवा नदी जोड़ परियोजना की प्रगति की समीक्षा की।
    माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर के दूरदर्शी नेतृत्व और संकल्प शक्ति से यह परियोजना तीव्र गति से आगे बढ़ रही है । यह ऐतिहासिक परियोजना बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगी। इसके माध्यम से 10.62 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और 62 लाख लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।

    More Details
  • 25 Aug, 2025

    માનનીય મોદીજીએ ફરી એકવાર ગુજરાતને આપી વિકાસની ભેટ….

    માનનીય મોદીજીએ ફરી એકવાર ગુજરાતને આપી વિકાસની ભેટ….
    માનનીય પ્રધાનમંત્રી શ્રી નરેન્દ્રભાઇ મોદી સાહેબનાં હૈયે ગુજરાતનો વિકાસ વસ્યો છે, આજે ગુજરાતનાં લોકલાડીલા પ્રધાનમંત્રી શ્રી નરેન્દ્રભાઈ મોદી સાહેબે અમદાવાદ ખાતે ₹5,477 કરોડના વિકાસલક્ષી પ્રકલ્પોનું લોકાર્પણ અને ખાતમુહૂર્ત કર્યું અને વિશાળ જનસભાને સંબોધી. આ પ્રસંગે ઉપસ્થિત રહેવાનું સૌભાગ્ય અને ધન્યતા પ્રાપ્ત થઇ.
    આ વિકાસલક્ષી પ્રકલ્પોમાં રેલવેના ₹1,404 કરોડના પ્રકલ્પો, શહેરી વિકાસ, મહેસૂલ વિભાગ અને અમદાવાદ-ગાંધીનગરમાં વિવિધ સુવિધાઓ માટેના ₹2,644 કરોડના પ્રકલ્પો, ઊર્જા અને પેટ્રોકેમિકલ્સ વિભાગ માટેના ₹1,122 કરોડના પ્રકલ્પો તેમજ માર્ગ અને મકાન વિભાગના ₹307 કરોડના પ્રકલ્પોનો સમાવેશ થાય છે.
    આ કાર્યક્રમમાં માનનીય રાજ્યપાલ શ્રી આચાર્ય દેવવ્રતજી, મુખ્યમંત્રી શ્રી Bhupendra Patel જી સહિત મંત્રીશ્રીઓ, સાંસદશ્રીઓ, પદાધિકારીઓ અને હોદ્દેદારો ઉપસ્થિત રહ્યાં.

    More Details
  • 25 Aug, 2025

    ગુજરાતનાં પ્રવાસે પધારેલા ગુજરાતનાં પનોતા પુત્ર અને આપણાં સૌનાં આદરણીય પ્રધાનમંત્રી

    ગુજરાતનાં પ્રવાસે પધારેલા ગુજરાતનાં પનોતા પુત્ર અને આપણાં સૌનાં આદરણીય પ્રધાનમંત્રી શ્રી નરેન્દ્રભાઇ મોદી સાહેબનું અમદાવાદ એરપોર્ટ ખાતે સ્વાગત કરી ધન્યતા અનુભવી !!!

    More Details
  • 20 Aug, 2025

    माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर के दूरदर्शी नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार यमुना पुनरुद्धार के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही हैं।

    माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर के दूरदर्शी नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार यमुना पुनरुद्धार के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही हैं।
    आज माननीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी, हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी, जल शक्ति राज्य मंत्री श्री राज भूषण चौधरी जी तथा दिल्ली और हरियाणा सरकार एवं जल शक्ति मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यमुना नदी को स्वच्छ और अविरल बनाने हेतु विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।

    More Details
  • 20 Aug, 2025

    आज दिल्ली स्थित निवास पर बीजू जनता दल के प्रतिनिधिमंडल से सौजन्य भेंट एवं बैठक हुई।

    आज दिल्ली स्थित निवास पर बीजू जनता दल के प्रतिनिधिमंडल से सौजन्य भेंट एवं बैठक हुई।
    बैठक के दौरान विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई ।
    इस अवसर पर जल शक्ति मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे ।

    More Details
  • 20 Aug, 2025

    संसद के साथियों से मिलकर सदैव नई ऊर्जा प्राप्त होती है।

    संसद के साथियों से मिलकर सदैव नई ऊर्जा प्राप्त होती है। आज संसद कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक बैठक के दौरान सांसद साथियों के साथ विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में ठोस कदमों पर विस्तृत चर्चा हुई और संकल्प और भी मजबूत हुआ।
    इस अवसर पर श्री राहुल कसवा जी, श्री एस. फांगनोन कोन्याक जी, श्री इशा खान चौधरी जी, डॉ. लता वानखेड़े जी-गुजरात से सांसद श्री मुकेशभाई दलाल, श्री हसमुखभाई पटेल, श्री भरत सी. डाबी जी, श्री मितेशभाई पटेल और श्री भरतभाई सुतरिया उपस्थिति रहें ।

    More Details
1 3 4 5 6 7 65