Political Initiatives Footer

INITIATIVE - POLITICALS

  • 02 Nov, 2025

    सूरत की मजूरा विधानसभा तथा चौरासी विधानसभा के कार्यकर्ताओं और बिहारवासियों के साथ आज वर्चुअल संवाद का अवसर प्राप्त हुआ।

    सूरत की मजूरा विधानसभा तथा चौरासी विधानसभा के कार्यकर्ताओं और बिहारवासियों के साथ आज वर्चुअल संवाद का अवसर प्राप्त हुआ।
    यह संवाद विकसित बिहार – विकसित भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में एक सार्थक पहल रहा। कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता और जनसमर्थन ही NDA सरकार की सबसे बड़ी ताकत है,
    जो सेवा, सुशासन और विकास के पथ पर बिहार को नई ऊँचाइयों तक ले जायेगा।

    More Details
  • 02 Nov, 2025

    आज कच्छ लोकसभा क्षेत्र के बिहारवासी भाइयों के साथ वर्चुअल संवाद का अवसर प्राप्त हुआ।

    आज कच्छ लोकसभा क्षेत्र के बिहारवासी भाइयों के साथ वर्चुअल संवाद का अवसर प्राप्त हुआ।
    बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी में उत्साह, समर्पण और संगठनात्मक एकता देखकर प्रसन्नता हुई।
    सुशासन, विकास और स्थिरता के मार्ग पर बिहार को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना NDA सरकार का संकल्प है । माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के नेतृत्व में विकसित बिहार-विकसित भारत का संकल्प अब जन-जन का अभियान बन चुका है।
    मुझे विश्वास है की बिहार की धरती से उठी यह जनभागीदारी आने वाले समय में ऐतिहासिक परिणाम देगी।

    More Details
  • 01 Nov, 2025

    बिहार की तेघरा विधानसभा क्षेत्र के व्यापारियों के साथ आज बैठक की । व्यापारी वर्ग देश की आर्थिक प्रगति की रीढ़ है ।

    बिहार की तेघरा विधानसभा क्षेत्र के व्यापारियों के साथ आज बैठक की ।
    व्यापारी वर्ग देश की आर्थिक प्रगति की रीढ़ है । उनका परिश्रम, ईमानदारी और समर्पण समाज के हर वर्ग तक समृद्धि पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
    माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के विकसित भारत के विज़न को साकार करने में हमारे व्यापारी भाई सदैव अग्रणी रहे हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि NDA सरकार और व्यापारी समाज के संयुक्त प्रयासों से बिहार का व्यापारिक तंत्र और भी सशक्त होगा,
    और प्रदेश आत्मनिर्भरता एवं विकास की नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा।

    More Details
  • 01 Nov, 2025

    सशक्त बूथ और सक्रिय पेज संरचना मजबूत विजय का आधार है।

    सशक्त बूथ और सक्रिय पेज संरचना मजबूत विजय का आधार है।
    बिहार के 179 बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में आज पेज प्रमुखों के साथ संगठनात्मक मजबूती को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। पार्टी के कार्यकर्ताश्रीओं की प्रतिबद्धता और समर्पण संगठन की शक्ति है।
    मुझे विश्वास है की आगामी चुनाव में NDA की ऐतिहासिक विजय सुनिश्चित होगी।

    More Details
  • 30 Oct, 2025

    आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सूरत में ओलपाड विधानसभा में रहने वाले बिहार निवासियों के साथ संवाद करने का अवसर प्राप्त हुआ ।

    आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सूरत में ओलपाड विधानसभा में रहने वाले बिहार निवासियों के साथ संवाद करने का अवसर प्राप्त हुआ ।
    बिहार चुनाव को लेकर सभी में जो उत्साह, समर्पण और विश्वास देखा गया, वह NDA की ऐतिहासिक जीत का संकेत है।

    More Details
  • 27 Oct, 2025

    आज सूरत में गुजरात उत्तर भारतीय सेवा संघ के प्रतिनिधि मंडल ने छठ महापर्व के शुभ अवसर पर सौहार्दपूर्ण आमंत्रण दिया।

    आज सूरत में गुजरात उत्तर भारतीय सेवा संघ के प्रतिनिधि मंडल ने छठ महापर्व के शुभ अवसर पर सौहार्दपूर्ण आमंत्रण दिया। उनसे बिहार के आगामी चुनावों पर सार्थक चर्चा का अवसर प्राप्त हुआ।

    More Details
  • 24 Oct, 2025

    माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर के नेतृत्त्व और माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री Amit Shah सर के मार्गदर्शन में “पेज समिति” का मॉडल जब सूरत और गुजरात में लागू किया था,

    माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर के नेतृत्त्व और माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री Amit Shah सर के मार्गदर्शन में “पेज समिति” का मॉडल जब सूरत और गुजरात में लागू किया था, तब इस मॉडल ने संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की थी।
    आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के संदर्भ में “पेज समिति” मॉडल के सफल क्रियान्वयन हेतु
    आज बेगूसराय में सूरत से पहुँची टीम के साथ महत्वपूर्ण बैठक की । बैठक में संगठन के विस्तार, कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण एवं सशक्तिकरण तथा बिहार विधानसभा चुनावों की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। टीम को आवश्यक मार्गदर्शन और सुझाव प्रदान किए।

    More Details
  • 24 Oct, 2025

    बिहार विधानसभा चुनावों के संदर्भ में 19 विधानसभा क्षेत्रों के इंचार्जश्रीयों के साथ बैठक की।

    बिहार विधानसभा चुनावों के संदर्भ में 19 विधानसभा क्षेत्रों के इंचार्जश्रीयों के साथ बैठक की।
    बैठक में संगठनात्मक तैयारी, स्थानीय रणनीति, मतदाता संपर्क अभियान और बूथ सशक्तिकरण से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएँ एवं मार्गदर्शन दिए ।
    संगठन की यह चर्चा आगामी चुनावों में सशक्त रणनीति और उत्कृष्ट परिणामों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी।

    More Details
  • 23 Oct, 2025

    बिहार में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय की मुलाक़ात के दौरान समर्पित एवं ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के साथ सार्थक संवाद का अवसर प्राप्त हुआ।

    बिहार में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय की मुलाक़ात के दौरान समर्पित एवं ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के साथ सार्थक संवाद का अवसर प्राप्त हुआ। प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य, संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण और आगामी चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह, आत्मविश्वास और राष्ट्रहित के प्रति समर्पण देखने को मिला ।
    भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता माननीय
    प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के नेतृत्व में “विकसित भारत” के संकल्प को साकार करने हेतु उत्साह और निष्ठा के साथ कार्यरत है। जनसेवा और संगठन भाजपा की पहचान है और हमारे राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की नींव है।

    More Details
  • 12 Oct, 2025

    राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मण्ड्रेला में राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री Bhajanlal Sharma जी की विशेष उपस्थिति

    राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मण्ड्रेला में राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री Bhajanlal Sharma जी की विशेष उपस्थिति में आयोजित “जल संचय-जन भागीदारी-जन आंदोलन” कार्यक्रम में उपस्थित होकर झुंझुनूं के नागरिकों से संवाद करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
    माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर के दूरदर्शी नेतृत्व में जल संरक्षण आज एक व्यापक जन आंदोलन के रूप में देश की शक्ति बन चुका है।
    झुंझुनूं के नागरिकों से आहवान किया कि वे इस पवित्र अभियान में सक्रिय रूप से सहभागी बनें और जल की प्रत्येक बूंद के संरक्षण से राष्ट्र की सेवा और निर्माण में योगदान दें।

    More Details
  • 04 Oct, 2025

    ભારતીય જનતા પાર્ટી ગુજરાત પ્રદેશનાં નવનિયુક્ત પ્રદેશ અધ્યક્ષ શ્રી જગદીશભાઇ વિશ્વકર્માએ કાર્યભાર સંભાળ્યો,

    ભારતીય જનતા પાર્ટી ગુજરાત પ્રદેશનાં નવનિયુક્ત પ્રદેશ અધ્યક્ષ શ્રી જગદીશભાઇ વિશ્વકર્માએ કાર્યભાર સંભાળ્યો, આ પ્રસંગે ઉપસ્થિત રહી એમને શુભેચ્છાઓ અને અભિનંદન પાઠવ્યા.
    મને વિશ્વાસ છે કે એમનાં નેતૃત્વમાં ભારતીય જનતા પાર્ટીનું સંગઠન વધુ ને વધુ મજબૂત બનશે, એક કાર્યકર્તા તરીકે હું એમની સાથે છું અને ભારતીય જનતા પાર્ટી ગુજરાતનાં મારા સૌ કાર્યકર્તાશ્રીઓ પણ પૂરા સ્નેહ સાથે સંગઠનને વધુ મજબૂત બનાવવાનાં આ કર્મ યજ્ઞમાં પોતાની આહુતિ આપવાનાં છે એનો મને વિશ્વાસ છે-માનનીય પ્રધાનમંત્રી શ્રી નરેન્દ્રભાઇ મોદી સાહેબનાં નેતૃત્વમાં ગુજરાતમાં વિકાસનાં અશ્વમેઘ યજ્ઞનો ઘોડો પૂરપાટ ઝડપે દોડી રહ્યો છે. ગુજરાત સમગ્ર દેશમાં વિકાસનું મોડલ બનીને ઉભરી આવ્યું છે.
    શ્રી જગદીશભાઈને ખૂબ ખૂબ અભિનંદન અને શુભેચ્છાઓ !!!

    More Details
  • 04 Oct, 2025

    આજે પ્રદેશ કાર્યાલય શ્રી કમલમ ખાતે સંગઠન પર્વ અંતર્ગત આયોજિત પ્રદેશ અધ્યક્ષની ચૂંટણી

    આજે પ્રદેશ કાર્યાલય શ્રી કમલમ ખાતે
    સંગઠન પર્વ અંતર્ગત આયોજિત પ્રદેશ અધ્યક્ષની ચૂંટણીમાં રાજ્યકક્ષાના મંત્રી આદરણીય શ્રી જગદીશભાઈ વિશ્વકર્માની ભારતીય જનતા પાર્ટી, ગુજરાતના પ્રદેશ અધ્યક્ષ તરીકે સર્વાનુમતે વરણી કરવામાં આવી. આ પ્રસંગે ઉપસ્થિતિ રહી જગદીશભાઇને અભિનંદન અને શુભકામનાઓ પાઠવ્યા.
    આ પ્રસંગે માનનીય કેન્દ્રીય મંત્રી અને રાષ્ટ્રીય નિરીક્ષક શ્રી ભૂપેન્દ્ર યાદવજી, માનનીય મુખ્યમંત્રી શ્રી Bhupendra Patel જી, પ્રદેશ સંગઠન મહામંત્રી શ્રી રત્નાકરજી, રાષ્ટ્રીય ચૂંટણી અધિકારી ડૉ.કે.લક્ષ્મણજી, પ્રદેશ ચૂંટણી અધિકારી શ્રી ઉદયભાઈ કાનગડ સહિત પ્રદેશ પદાધિકારીશ્રીઓ, મંત્રીશ્રીઓ અને મોટી સંખ્યામાં કાર્યકર્તાઓ ઉપસ્થિત રહ્યાં.

    More Details
1 2 3 4 5 65