Political Initiatives Footer

INITIATIVE - POLITICALS

  • 12 Jan, 2026

    आज दिल्ली स्थित आवास पर विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग- 2026 में भाग लेने आए गुजरात तथा दादरा एवं नगर हवेली,

    आज दिल्ली स्थित आवास पर विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग- 2026 में भाग लेने आए गुजरात तथा दादरा एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव के ऊर्जावान युवाओं से आत्मीय संवाद करने का अवसर मिला।
    इस अवसर पर माननीय श्री मनसुख मांडविया जी, (केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्य एवं खेल मंत्री) भी साथ उपस्थित रहे।

    More Details
  • 10 Jan, 2026

    આજે સુરત ખાતે VB-G RAM G યોજના વિશે પત્રકાર ભાઇ-બહેનો સાથે સંવાદ સાધ્યો.

    આજે સુરત ખાતે VB-G RAM G
    યોજના વિશે પત્રકાર ભાઇ-બહેનો સાથે સંવાદ સાધ્યો.
    માનનીય પ્રધાનમંત્રી શ્રી નરેન્દ્રભાઇ મોદી સાહેબે 2047નાં વિકસિત ભારતનાં વિઝનને વધારે મજબૂત બનાવવા VB-G RAM G યોજનાની જાહેરાત કરી છે,
    આ યોજના માત્ર નામ બદલવા માટે નથી-આ યોજના દેશભરમાં જુદા જુદા ફિલ્ડમાં જુદી જુદી સ્કિલ ધરાવતા નાગરિકોને લાભ આપવા માટે અમલમાં મૂકવામાં આવી છે.
    MGNREGA યોજનામાં 100 દિવસનું કામ મળતું હતું, જ્યારે VB-G RAM G યોજના 125 દિવસ માટે કામ આપશે.
    મનરેગા યોજનામાં પંદર દિવસમાં મંજૂરી મળતી હતી, VB-G RAM G યોજનામાં માત્ર 7 દિવસમાં પૈસા મળી જશે.

    More Details
  • 06 Jan, 2026

    आज स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत फीकल स्लज मैनेजमेंट पर आयोजित वर्चुअल संवाद में देशभर के साथियों से जुड़कर उनके नवाचारी मॉडल सुने।

    आज स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत फीकल स्लज मैनेजमेंट पर आयोजित वर्चुअल संवाद में देशभर के साथियों से जुड़कर उनके नवाचारी मॉडल सुने। विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने अपने ज़मीनी अनुभव साझा किए; कई मॉडल स्वच्छता को मज़बूत करने के साथ-साथ आजीविका के नए अवसर भी पैदा कर रहे हैं। गुजरात के डाँग, लद्दाख़, सिक्किम, त्रिपुरा जैसे कठिन परिस्थितियों वाले क्षेत्रों में भी इन पहलों का सफलतापूर्वक लागू होना दर्शाता है कि चुनौतियों से ही स्थायी समाधान निकलते हैं। इसके अलावा कर्नाटक, ओडिशा, और मध्य प्रदेश के प्रतिभागियों ने भी अपने राज्यों के स्लज मैनेजमेंट मॉडल प्रस्तुत किए ।
    माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में स्वच्छता का यह जनांदोलन नई गति और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है और महात्मा गांधी जी का स्वच्छता संदेश सच्चे अर्थों में जन-जन तक पहुँचा है। सभी प्रतिभागियों और समुदाय के सदस्यों को उनके उत्कृष्ट कार्य और प्रेरक योगदान के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।

    More Details
  • 05 Jan, 2026

    आज प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (PMKSY-AIBP) के अंतर्गत लंबित परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।

    आज प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (PMKSY-AIBP) के अंतर्गत लंबित परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। विभिन्न राज्यों से आए हुए संबंधित अधिकारियों को समय-बद्ध रूप से इन परियोजनाओं को पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं, ताकि इन योजनाओं का वास्तविक लाभ किसानों और लक्षित लाभार्थियों तक शीघ्रता से पहुंचे।
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दृढ़ नेतृत्व में हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि देश भर में कृषि-सिंचाई से जुड़े सभी कार्य समय पर पूर्ण हों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले।

    More Details
  • 30 Dec, 2025

    आज नमामि गंगे की Empowered Task Force की 17वीं बैठक की अध्यक्षता की,

    आज नमामि गंगे की Empowered Task Force की 17वीं बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें माननीय राज्य मंत्री श्री राजभूषण चौधरी जी एवं संबद्ध मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही।
    जब मैंने जल शक्ति मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था, तब विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति में बाधक 29 प्रमुख मुद्दे थे। संतोष है कि आज लगभग सभी मुद्दों का समाधान हो चुका है और नमामि गंगे मिशन पूरी तरह ट्रैक पर है।
    बैठक में उत्तर प्रदेश में गंगा से जुड़े ड्रेनों की एरियल सर्वे, GIS आधारित ड्रेन डैशबोर्ड एवं जियो-टैग्ड वीडियोग्राफी परियोजना की प्रगति की समीक्षा की गई। विभिन्न विभागों के साथ डेटा साझा करने, ग्राउंड वेरिफिकेशन, स्पष्ट जिम्मेदारियाँ व समय-सीमा तय करने तथा गंगा प्रहरी और स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी पर विशेष जोर दिया गया।
    इसके साथ ही 50 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स में CCTV इंस्टॉलेशन के माध्यम से निगरानी व्यवस्था को और सुदृढ़ करने पर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

    More Details
  • 30 Dec, 2025

    आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत “जल सेवा आकलन (JSA)” का ई-लॉन्च करते हुए बहुत खुशी हो रही है।

    आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत “जल सेवा आकलन (JSA)” का ई-लॉन्च करते हुए बहुत खुशी हो रही है।
    इस पहल में गांव के लोग खुद अपनी पानी की व्यवस्था का आकलन करेंगे—पानी कितना मिल रहा है, नियमित मिल रहा है या नहीं, और उसकी गुणवत्ता ठीक है या नहीं।
    इस आकलन के नतीजे ग्राम सभा में सबके सामने रखे जाएंगे, ताकि खुलकर चर्चा हो सके और जिम्मेदारी भी तय हो सके। इससे गांव के लोगों का भरोसा बढ़ेगा और सब मिलकर अपने पानी की व्यवस्था को बेहतर बनाने में भागीदारी करेंगे।
    मैं इस महत्वपूर्ण पहल के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की टीम और सभी राज्य सरकारों को हार्दिक बधाई देता हूँ।
    माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में, देश में हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुँचाने का अभियान एक जनआंदोलन बन गया है। जल सेवा आकलन उसी दिशा में एक बड़ा कदम है, जो लंबे समय तक पानी की सुविधाओं को टिकाऊ बनाने की मजबूत नींव रखेगा।
    कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात, महाराष्ट्र के सातारा और राजस्थान के राजसमंद की ग्राम पंचायतों और स्थानीय ग्रामीणों से भी सार्थक संवाद हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री वी. सोमन्ना तथा डॉ. राज भूषण भी उपस्थित रहे।

    More Details
  • 29 Dec, 2025

    आज देश के 124 ज़िलों के ज़िला कलेक्टरों एवं विकास अधिकारियों से संवाद का अवसर प्राप्त हुआ।

    आज देश के 124 ज़िलों के ज़िला कलेक्टरों एवं विकास अधिकारियों से संवाद का अवसर प्राप्त हुआ। यह संवाद विशेष रूप से उन ऑवर -एक्सप्लॉइटेड और क्रिटिकल ज़िलों पर केंद्रित रहा, जहाँ भूजल स्तर में निरंतर गिरावट एक गंभीर चिंता का विषय बन चुकी है।
    इन ज़िलों में मनरेगा के अंतर्गत उपलब्ध 65% राशि को प्राथमिकता के साथ जल संरक्षण एवं रिचार्ज से जुड़े कार्यों हेतु निर्धारित किया गया है। इसके अंतर्गत 104 प्रकार के चिन्हित कार्य ऐसे हैं, जो जल संरक्षण को सशक्त बनाने और भूजल स्तर में सुधार लाने में सहायक सिद्ध होंगे।
    बैठक के दौरान मनरेगा के अंतर्गत प्राप्त संसाधनों के सर्वोत्तम, पारदर्शी एवं प्रभावी उपयोग को लेकर अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया, ताकि जल संचय जनभागीदारी अभियान के माध्यम से जल संकट से निपटने के प्रयासों को और अधिक गति मिल सके।

    More Details
  • 23 Dec, 2025

    आज NWDA सोसायटी की 39वीं वार्षिक आम बैठक तथा नदियों के आपसी जोड़ हेतु SCILR की 24वीं बैठक की अध्यक्षता की।

    आज NWDA सोसायटी की 39वीं वार्षिक आम बैठक तथा नदियों के आपसी जोड़ हेतु SCILR की 24वीं बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों के माननीय जल संसाधन मंत्री, राज्य सरकारों के प्रतिनिधि एवं जल शक्ति मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
    माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के दूरदर्शी नेतृत्व और वॉटर विज़न @2047 के अनुरूप बैठक में रिवर इंटरलिंकिंग परियोजनाओं की प्रगति की समग्र समीक्षा की गई तथा समयबद्ध क्रियान्वयन पर बल दिया गया, ताकि जल सुरक्षा के राष्ट्रीय लक्ष्यों को सुदृढ़ किया जा सके।

    More Details
  • 20 Dec, 2025

    આજે નવસારી જીલ્લા ખાતે યોજાયેલા સ્વદેશી થીમ આઘારિત સશક્ત નારી મેળો-૨૦૨૫નું ઉદઘાટન કરતા આનંદની લાગણી અનુભવી.

    આજે નવસારી જીલ્લા ખાતે યોજાયેલા સ્વદેશી થીમ આઘારિત સશક્ત નારી મેળો-૨૦૨૫નું ઉદઘાટન કરતા આનંદની લાગણી અનુભવી. માનનીય પ્રધાનમંત્રી શ્રી નરેન્દ્રભાઇ મોદી સાહેબનાં “વોકલ ફોર લોકલ”નાં સૂત્રને અનુસરી આ નારી મેળામાં મહિલા સ્વસહાય જૂથોના સ્વદેશી ઉત્પાદનોને પ્રોત્સાહન આપવામાં આવી રહ્યું છે. આ મેળામાં ભાગ લેનારી સૌ નારી શક્તિને અભિનંદન!!!

    More Details
  • 19 Dec, 2025

    आज #SujalGramSamvad के दौरान गुजरात के मेहसाणा ज़िले के ज़ाहिरपुरा गाँव के प्रतिनिधियों से संवाद करने का अवसर मिला।

    आज #SujalGramSamvad के दौरान गुजरात के मेहसाणा ज़िले के ज़ाहिरपुरा गाँव के प्रतिनिधियों से संवाद करने का अवसर मिला। गाँव में पेयजल व्यवस्था को लेकर लोगों के अनुभव, जल जीवन मिशन से उनके जीवन में आए परिवर्तन और इसे बेहतर बनाने के लिए उनके विचार सीधे सुनने को मिले।
    इस संवाद में गुजरात जल जीवन मिशन की टीम और मेहसाणा जिला प्रशासन ने बताया कि कैसे स्वयं सहायता समूह पानी की व्यवस्था के संचालन और रखरखाव में अहम भूमिका निभा रहे हैं, स्कूलों और आंगनवाड़ियों में नियमित रूप से पानी की जाँच हो रही है और गाँव के लोगों को खुद पानी की गुणवत्ता जाँचने का प्रशिक्षण भी दिया गया ।

    More Details
  • 17 Dec, 2025

    आज तृणमूल कांग्रेस के माननीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से सौहार्दपूर्ण भेंट हुई।

    आज तृणमूल कांग्रेस के माननीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से सौहार्दपूर्ण भेंट हुई। इस मुलाकात के दौरान पश्चिम बंगाल से जुड़े विभिन्न मुद्दों तथा जल शक्ति मंत्रालय के कार्यक्षेत्र से संबंधित विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया।

    More Details
  • 17 Dec, 2025

    असम के महामहिम राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य जी ने आज दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।

    असम के महामहिम राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य जी ने आज दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर विविध समसामयिक विषयों पर आत्मीय चर्चा हुई।

    More Details
1 2 3 67