संसद के साथियों से मिलकर सदैव नई ऊर्जा प्राप्त होती है।
संसद के साथियों से मिलकर सदैव नई ऊर्जा प्राप्त होती है। आज संसद कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक बैठक के दौरान सांसद साथियों के साथ विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में ठोस कदमों पर विस्तृत चर्चा हुई और संकल्प और भी मजबूत हुआ।
इस अवसर पर श्री राहुल कसवा जी, श्री एस. फांगनोन कोन्याक जी, श्री इशा खान चौधरी जी, डॉ. लता वानखेड़े जी-गुजरात से सांसद श्री मुकेशभाई दलाल, श्री हसमुखभाई पटेल, श्री भरत सी. डाबी जी, श्री मितेशभाई पटेल और श्री भरतभाई सुतरिया उपस्थिति रहें ।