माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के जन्मदिवस, 17 सितंबर से पूरे देश में प्रारंभ हो रहे ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के जन्मदिवस, 17 सितंबर से पूरे देश में प्रारंभ हो रहे ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान के संदर्भ में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने का अवसर मिला।
“स्वच्छता ही सेवा” अभियान 8वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। स्वच्छता के प्रति जनजागरण का संकल्प माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर ने लिया था और आज यह कहने में अत्यंत आनंद की अनुभूति हो रही है कि यह संकल्प राष्ट्रव्यापी जनांदोलन का स्वरूप ले चुका है। बड़े हों या बच्चे-हर आयु वर्ग का नागरिक स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए इस संकल्प को आगे बढ़ा रहा है।
‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम ने व्यवहार परिवर्तन की एक ऐतिहासिक मिसाल कायम की है। 60 करोड़ लोग जो कभी खुले में शौच की आदत से बंधे थे, आज शौचालय उपयोग की नई जीवनशैली अपना चुके हैं। यह केवल स्वच्छता का नहीं बल्कि आत्मसम्मान, स्वास्थ्य और सामाजिक परिवर्तन का महाअभियान है।
इस अवसर पर माननीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल जी भी उपस्थित रहे।