माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर की प्रेरणा से ‘कैच द रेन’
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर की प्रेरणा से ‘कैच द रेन’ अभियान के तहत जल संरक्षण को जनआंदोलन बनाने की दिशा में 151 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
इस बैठक में मिर्ज़ापुर, नासिक, तिरुवनंतपुरम और ईस्ट खासी हिल्स के कलेक्टर्स ने अपने जिलों में किए गए जल संरक्षण के उत्कृष्ट एवं नवाचारी प्रयासों को साझा किया ।
मिर्ज़ापुर में पर्वतीय ढलानों पर अर्द्धचंद्राकार कंटूरिंग द्वारा जल संचयन को बढ़ावा देने के साथ-साथ हरित आवरण का भी विस्तार किया गया है।
नासिक ने जलयुक्त शिवार योजना के प्रभावशाली क्रियान्वयन को प्रस्तुत किया, जो सामुदायिक सहभागिता आधारित एक सफल मॉडल के रूप में सामने आया है।
तिरुवनंतपुरम में प्रत्येक ग्राम पंचायत द्वारा जल ऑडिट और जल बजट तैयार किए जा रहे हैं—यह सतत और वैज्ञानिक जल प्रबंधन का अनुकरणीय उदाहरण है।
ईस्ट खासी हिल्स ने स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार रचनात्मक और व्यवहारिक जल संरक्षण मॉडल प्रस्तुत कर क्षेत्रीय नवाचार को बल दिया।
बैठक में आगामी मानसून सत्र को जल संचय का महाअवसर मानते हुए अभियान में जनभागीदारी और सामूहिक संकल्प के माध्यम से और अधिक तीव्रता लाने पर विशेष जोर दिया गया।