आज विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के माननीय मंत्रियों और अधिकारीगण के साथ स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के प्रगति आकलन
आज विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के माननीय मंत्रियों और अधिकारीगण के साथ स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के प्रगति आकलन और मिशन के अगले चरण पर संवाद के राउंडटेबल कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता की।
माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर के दूरदर्शी नेतृत्व में जल जीवन मिशन प्रत्येक ग्रामीण परिवार तक सुरक्षित नल-जल पहुँचा रहा है, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण स्वच्छता एवं ग्रे-वॉटर प्रबंधन को सुदृढ़ कर रहा है और #CatchTheRain अभियान वर्षा जल संचयन की संस्कृति को जन-जन तक पहुँचा रहा है।
ODF प्लस मॉडल केवल आँकड़ों का विषय नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत के स्वास्थ्य, जीवन-स्तर और गरिमा का प्रतीक है।
ये तीनों पहल मिलकर ग्रामीण भारत को स्वच्छ, स्वस्थ और जल-सुरक्षित बनाने की दिशा में ऐतिहासिक परिवर्तन ला रही हैं।