आज नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा विगत 11 वर्षों में किए गए अभूतपूर्व कार्यों और ऐतिहासिक उपलब्धियों पर आधारित प्रेस वार्ता को संबोधित करने का अवसर प्राप्त हुआ।
पत्रकार बंधुओं से संवाद करते हुए देश की विकास यात्रा को साझा करना एक अत्यंत सुखद अनुभव रहा।
पिछले ग्यारह साल में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के नेतृत्व में जो आर्थिक प्रगति हुई है वैसी पहले कभी नहीं हुई । मोदी सरकार ने महिलाओं, युवा, किसानों सभी सेक्टर के लिए काम किया । किसानों के लिए योजनाएं बनाई, जिससे पैसा सीधे उनके खाते में जमा होने लगा । महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया, युवाओं को स्टार्ट अप के लिए मदद दी गई, नई शिक्षा नीति बनी, उद्योग जगत की ग्रोथ हुई, पहले किसानों को राशन के लिए लाइन में लगना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है । भारत अब सुरक्षित हाथों में है ।
कांग्रेस के समय 57 बड़े हमले हुए लेकिन कभी पाकिस्तान का नाम तक लिया नहीं जाता था ।लेकिन अब हमले का जवाब दिया जाता है । हमने पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है ।
यमुना में पैंतालीस दिनों में जलकुंभी हटाने का लक्ष्य रखा था । अगले डेढ़ साल में नहाने लायक और उसके अगले डेढ़ साल में पीने लायक पानी बनाने का लक्ष्य रखा गया है ।
जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से जल देने की योजना बनाई गई । जिससे 25 लाख महिलाओं का ढाई करोड़ घंटा समय बच गया । अब पानी की गुणवत्ता चेक की जाती है । नमामि गंगे से नदियों की हालत बदल रही है । जन भागीदारी से जल संचयन किया जा रहा है । 31 मई तक ३२ लाख स्ट्रक्चर खड़े कर दिए गए ।