आज नई दिल्ली में ‘सुजलाम भारत ऐप’ का शुभारंभ करते हुए अत्यंत आनंद की अनुभूति हुई।
आज नई दिल्ली में ‘सुजलाम भारत ऐप’ का शुभारंभ करते हुए अत्यंत आनंद की अनुभूति हुई। यह अभिनव पहल माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर के विकसित भारत @2047 के दूरदर्शी संकल्प के अनुरूप, ग्रामीण पेयजल शासन को डिजिटल, पारदर्शी और उत्तरदायी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सुजलाम भारत– ‘सुजल गाँव ID’ के माध्यम से देश की सभी ग्रामीण जल योजनाएँ एक राष्ट्रीय डिजिटल रजिस्ट्री से एकीकृत होंगी, जिससे स्रोत से लेकर नल तक पूरी जानकारी एक ही मंच पर सुलभ होगी।
यह ऐप परिसंपत्तियों, ऑपरेशन और मेंटेनेंस, सेवा-प्रदर्शन और रख-रखाव की विश्वसनीय एवं वास्तविक-समय डिजिटल निगरानी को सुदृढ़ करेगा।
सभी राज्यों, जिलों तथा ग्रामीण समुदायों से अपील है
की वे इस आधुनिक तकनीक का अधिकतम उपयोग कर सतत जल आपूर्ति और सुजलाम भारत के राष्ट्रीय लक्ष्य को साकार करने में सक्रिय भागीदारी निभाएँ।