Events Footer

Events

Loading Events

« All Events

10 December, 2024

Start Event Date

December 10, 2024 @ 12:30 pm

End Event Date

December 10, 2024 @ 1:30 pm
  • This event has passed.

आज जल शक्ति मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के बीच एक ऐतिहासिक बैठक में मार्गदर्शन प्रदान करने का अवसर प्राप्त हुआ

आज जल शक्ति मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के बीच एक ऐतिहासिक बैठक में मार्गदर्शन प्रदान करने का अवसर प्राप्त हुआ । इस बैठक में जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), अटल भूजल योजना, और नमामि गंगे जैसे क्रांतिकारी कार्यक्रमों को बहु-कौशल प्रशिक्षण, जैसे ‘नल जल मित्र’, से जोड़ने के महत्वपूर्ण पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जयंतभाई चौधरी जी और उनकी टीम ने इन योजनाओं की जमीनी जरूरतों को समझते हुए, उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक दूरदर्शी रणनीति और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
मुझे विश्वास है कि यह बैठक माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के “Whole of Government Approach” को साकार करने की दिशा में एक सशक्त कदम है। यह दृष्टिकोण न केवल ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के समग्र विकास को गति देगा, बल्कि जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभाव को भी कई गुना बढ़ाएगा।
💧 हर घर पानी, हर हाथ कौशल—इस मिशन को साकार करने के लिए यह पहल न केवल “मील का पत्थर” साबित होगी, बल्कि ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने और युवाओं को कौशल से सशक्त करने की दिशा में एक नई ऊर्जा प्रदान करेगी।