आज जयपुर में ‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ अभियान के तहत, जल संरक्षण को लेकर जन संवाद का अवसर मिला।
आज जयपुर में ‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ अभियान के तहत, जल संरक्षण को लेकर जन संवाद का अवसर मिला। इस अभियान में जनभागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति में संवाद किया।
इस दौरान नागरिकों से संवाद करते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के जल संरक्षण के संकल्प और मातृभूमि कर्मभूमि अभियान के उद्देश्यों पर चर्चा की।
इस अभियान का उद्देश्य जनमानस को जोड़कर जल के विवेकपूर्ण उपयोग को जन आंदोलन का रूप देना है। जब हर व्यक्ति जलसंरक्षण के लिए ‘मातृभूमि’ के प्रति अपना कर्तव्य समझेगा, तभी ‘कर्मभूमि’ पर हमारी मेहनत सार्थक होगी।