Events Footer

Events

Loading Events

« All Events

17 May, 2025

Start Event Date

May 17 @ 4:30 pm

End Event Date

May 17 @ 5:30 pm
  • This event has passed.

आज गभेनी गांव के आशापुरा माता मंदिर प्रांगण में जल संरक्षण एवं जनभागीदारी

आज गभेनी गांव के आशापुरा माता मंदिर प्रांगण में जल संरक्षण एवं जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होकर गर्व और आत्मसंतोष की अनुभूति हुई।
सचिन इंफ्रा एनवायरमेंट द्वारा जल संचयन को लेकर किया गया यह प्रयास सराहनीय है। यह पहल न केवल स्थानीय स्तर पर जल सुरक्षा को मजबूती देगी, बल्कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के नेतृत्व में चल रहे ‘जन भागीदारी से जल संचय” अभियान को भी ऊर्जा प्रदान करेगी।
देशभर में जो जिले भूजल संकट का सामना कर रहे हैं, उन्हें जल संपन्न बनाने का हमारा संकल्प अडिग है।
मैं सभी किसानों से अपील करता हूं कि वे अपने खेतों में बोरवेल के माध्यम से रिचार्ज की व्यवस्था करें, ताकि वर्षा जल सीधे भूमि में समा सके।हर नागरिक का यह दायित्व है कि वह जल संरक्षण को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाए।