आज कच्छ में वेलस्पन की D.I. पाइप मैन्युफ़ैक्चर यूनिट का उद्घाटन कर अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव हुआ।
आज कच्छ में वेलस्पन की D.I. पाइप मैन्युफ़ैक्चर यूनिट का उद्घाटन कर अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव हुआ। यह युनिट देश की जल आपूर्ति व्यवस्था को सशक्त बनाने, आधुनिक जल अवसंरचना के निर्माण और माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर के जल जीवन मिशन एवं आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
इस अवसर पर गुजरात के राज्य मंत्री श्री ईश्वरसिंह पटेल जी, श्री त्रिकमभाई छंगा जी, सांसद श्री विनोद चावड़ा जी, विधायक श्रीमती मालतीबेन के. महेश्वरी जी, भाजपा कच्छ प्रमुख श्री देवजीभाई, विधायक ओलपाड श्री मुकेश पटेल जी सहित अनेक वरिष्ठ नेता एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।