विश्व नवकार महामंत्र दिवस के पावन अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर ने देशवासियों को जो नव संकल्प प्रदान किए
विश्व नवकार महामंत्र दिवस के पावन अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर ने देशवासियों को जो नव संकल्प प्रदान किए, उनमें पहला और प्रमुख संकल्प “जल संचय” का था ।
प्रधानमंत्री श्री के इस प्रेरणादायी आह्वान को स्वीकार करते हुए जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइज़ेशन (JITO) के देशभर के आगेवानश्रियों ने कल सूरत में मुलाक़ात की और संपूर्ण भारत में जल संचय तथा वर्षा जल संचयन के क्षेत्र में संगठित प्रयास करने का संकल्प व्यक्त किया।
शीघ्र ही उनके द्वारा कार्ययोजना प्रस्तुत की जाएगी, जो देशभर में जल क्रांति को नई दिशा और गति प्रदान करेगी। इस पुण्य प्रयास में सहभागी बनने हेतु सभी का आभार एवं हार्दिक अभिनंदन !