माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत जल क्रांति की ओर सशक्त कदमों से अग्रसर है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत जल क्रांति की ओर सशक्त कदमों से अग्रसर है।
आज नई दिल्ली स्थित कार्यालय में कर्नाटक के माननीय मुख्यमंत्री श्री सिद्धारमैया जी, उपमुख्यमंत्री श्री डी.के. शिवकुमार जी तथा राज्य के अन्य प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में जल शक्ति राज्य मंत्रीगण श्री वी. सोमन्ना जी एवं श्री राज भूषण चौधरी जी भी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जल शक्ति मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की प्रगति, विशेषकर कर्नाटक राज्य में उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही, राज्य से जुड़े जल प्रबंधन और जल संसाधनों के समुचित उपयोग से संबंधित विषयों पर गंभीर एवं सकारात्मक विचार-विमर्श हुआ।