माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी सर ने देशभर में “जनभागीदारी से जल संरक्षण” का आह्वान किया है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी सर ने देशभर में “जनभागीदारी से जल संरक्षण” का आह्वान किया है। इस आह्वान को आत्मसात करते हुए झगड़िया स्थित बोरोसिल कंपनी ने पूरे देश में 1000 बोरवेल खुदवाने का संकल्प लिया। कंपनी ने अपने डीलरों के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों में 4000 अतिरिक्त बोरवेल करवाने की जिम्मेदारी भी ली है। आज अनुमानित 15 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले जल संरक्षण कार्यों का लोकार्पण करते हुए अत्यंत संतोष और गर्व की अनुभूति हुई।
बोरोसिल के चेयरमैन श्री पी. के. खेरूका जी, उनकी पूरी टीम और सभी डीलरों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूँ ! एक कंपनी ने इस जिम्मेदारी को अपना कर्तव्य समझकर निभाया है, यह पूरे देश के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है।