माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के दूरदर्शी नेतृत्व में ‘अर्थ गंगा’ की परिकल्पना ने गंगा को केवल आस्था की नहीं
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के दूरदर्शी नेतृत्व में ‘अर्थ गंगा’ की परिकल्पना ने गंगा को केवल आस्था की नहीं, बल्कि आजीविका और सतत विकास की जीवनधारा के रूप में प्रतिष्ठित किया है।
आज गंगा पुनर्जीवन और जैव विविधता संरक्षण के लक्ष्य को सशक्त बनाने हेतु वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की टीम के साथ “जलज” परियोजना की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
नदियों की पारिस्थितिकी और जैव विविधता का संरक्षण हमारे समग्र जल प्रबंधन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस बैठक में गंगा नदी के साथ-साथ गोदावरी, पेरियार, बराक और पम्पा जैसी प्रमुख नदियों की जैव विविधता पर आधारित रिपोर्ट का भी अवलोकन किया।
“जलज” परियोजना, नदी और जन-जीवन के बीच एक सशक्त सेतु बनाते हुए, ‘अर्थ गंगा’ के विजन को साकार करने की दिशा में एक प्रेरक और महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हो रही है।