माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के “जनभागीदारी से जल संरक्षण”
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के “जनभागीदारी से जल संरक्षण” के आह्वान को आत्मसात करते हुए, श्री आहीर समाज जल संरक्षण समिति द्वारा 2500 से अधिक रेन वॉटर हार्वेस्टिंग संरचनाओं के निर्माण कार्य का खातमुहूर्त करते हुए अत्यंत आनंद और गर्व की अनुभूति हुई। सभी उपस्थितजनों ने जल संरक्षण का संकल्प लिया।