बनासकांठा की धरती से जल पुनर्जागरण का ऐतिहासिक संकल्प।
बनासकांठा की धरती से जल पुनर्जागरण का ऐतिहासिक संकल्प।
आज बनासकांठा की पुण्यभूमि पर माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर के दूरदर्शी मार्गदर्शन और माननीय मुख्यमंत्री श्री Bhupendra Patel जी के प्रेरक सहयोग में संकल्प लिया कि अगले एक वर्ष के भीतर बनासकांठा को “डार्क ज़ोन” की श्रेणी से बाहर निकालकर उसे जल-समृद्ध ज़िले के रूप में स्थापित किया जाएगा।
आज गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल जी की गरिमामयी उपस्थिति में बनासकांठा में रिचार्ज कुओं के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर आनंद की अनुभूति हुई। साथ ही, 50,000 जल संरचनाओं के निर्माण का संकल्प लिया गया, यह केवल भौतिक संरचनाएं नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के जल भविष्य की मजबूत नींव हैं।
इस अवसर पर बनास डेयरी द्वारा किसानों के खेतों में बनने वाली जल संरचनाओं की लागत का 50% वहन करने का निर्णय लिया गया । किसानों के हित में इतनी दूरदर्शी योजना आज तक किसी भी डेयरी द्वारा नहीं लाई गई, इसके लिए श्री शंकरभाई चौधरी जी को हार्दिक अभिनंदन और आभार।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी सर द्वारा देशभर में चलाए जा रहे जल आंदोलन को बनासकांठा अब एक सशक्त उदाहरण के रूप में आगे बढ़ाएगा, यही हमारा लक्ष्य है।
साथ ही, “कैच द रेन” अभियान के तहत माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल जी द्वारा विधायकों को ₹100 करोड़ की राशि आवंटित करना इस अभियान को और अधिक व्यापक और प्रभावशाली बनाएगा।
सभी माननीय विधायकों का भी इस जन आंदोलन में सक्रिय सहभागिता हेतु आभार।