Events Footer

Events

Loading Events

« All Events

26 March, 2025

Start Event Date

March 26 @ 12:30 pm

End Event Date

March 26 @ 1:30 pm
  • This event has passed.

आज “Ripples of Change” पुस्तक के विमोचन का अवसर प्राप्त हुआ।

आज “Ripples of Change” पुस्तक के विमोचन का अवसर प्राप्त हुआ। यह पुस्तक गांवों में लैंगिक-परिवर्तनकारी WASH (Water, Sanitation & Hygiene) कार्यक्रमों की प्रेरक कहानियों का संग्रह है।
UNICEF और जल शक्ति मंत्रालय द्वारा तैयार की गई यह पुस्तक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और जल जीवन मिशन के तहत किया गया यह सराहनीय प्रयास न केवल जल और स्वच्छता के क्षेत्र में हुए उल्लेखनीय बदलावों को दर्शाता है, बल्कि महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में भी एक मजबूत संदेश देता है।
इस पुस्तक में दर्ज हर कहानी बदलाव की एक लहर है जो समाज को प्रेरित करती है। मैं सभी से अपील करता हूँ कि इस पुस्तक को अवश्य पढ़ें और इन कहानियों से प्रेरणा लें।