Events Footer

Events

Loading Events

« All Events

30 December, 2024

Start Event Date

December 30, 2024 @ 6:00 pm

End Event Date

December 30, 2024 @ 7:00 pm
  • This event has passed.

आज सेंट्रल सोइल एंड मटेरियल्स रिसर्च स्टेशन (CSMRS)

आज सेंट्रल सोइल एंड मटेरियल्स रिसर्च स्टेशन (CSMRS) के वैज्ञानिकों से मुलाक़ात का सुखद अवसर मिला। संस्थान की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं और स्वदेशी तकनीकों के विकास में हो रहे उत्कृष्ट अनुसंधान कार्यों को देखकर अपार गर्व हुआ।
CSMRS अपनी विशिष्ट विशेषज्ञता और विश्वस्तरीय उपलब्धियों के लिए प्रसिद्ध है। यहां के वैज्ञानिकों का परिश्रम, समर्पण और अनुसंधान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि देश की आत्मनिर्भरता को भी सशक्त करता है।
वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों को हृदय से वंदन किया और नवाचार को प्राथमिकता देते हुए अनुसंधान के नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित भी किया।
मुझे विश्वास है कि CSMRS आने वाले समय में अपनी श्रेष्ठता और समर्पण से भारत को वैश्विक स्तर पर गौरवान्वित करेगा।