आज सूरत में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर की प्रेरणा से जल संरक्षण के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल का शुभारंभ हुआ।
आज सूरत में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर की प्रेरणा से जल संरक्षण के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल का शुभारंभ हुआ। इस महत्वपूर्ण अवसर पर गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल जी, राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी, मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी, और बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी की गरिमामयी उपस्थिति में ‘कैच द रेन’ अभियान के अंतर्गत ‘जल संचय – जनभागीदारी – जन आंदोलन’ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम से आज हमने जल संरक्षण-जन भागीदारी महाअभियान की नींव रखी।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि देश के प्रत्येक जिले के हर गांव में जनभागीदारी के माध्यम से कम से कम 4 वॉटर रीचार्जिंग संरचनाओं का निर्माण हो, जिससे जल संरक्षण के प्रयास अधिक सशक्त और प्रभावी बन सकें। जनभागीदारी के बिना जल संरक्षण का यह अभियान अधूरा रहेगा, और जब समाज के सभी वर्ग मिलकर इसमें सहयोग करेंगे, तभी यह एक व्यापक राष्ट्रीय आंदोलन का रूप ले सकेगा।
इस जन आंदोलन से देश में एक नई जल क्रांति का आरंभ होगा, जो न केवल हमारी वर्तमान जल आवश्यकताओं को पूरा करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी जल की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।