Events Footer

Events

Loading Events

« All Events

14 December, 2025

Start Event Date

December 14 @ 7:00 pm

End Event Date

December 14 @ 8:00 pm
  • This event has passed.

आज वाराणसी लोकसभा में आयोजित बूथ सशक्तिकरण स्नेह मिलन समारोह में उपस्थित होकर सभी समर्पित कार्यकर्ताश्रीओ से संवाद करने का अवसर मिला।

आज वाराणसी लोकसभा में आयोजित बूथ सशक्तिकरण स्नेह मिलन समारोह में उपस्थित होकर सभी समर्पित कार्यकर्ताश्रीओ से संवाद करने का अवसर मिला। इस स्नेहपूर्ण आयोजन में कार्यकर्ताओं का अनुशासन, समर्पण और संगठन के प्रति अटूट प्रतिबद्धता देखकर आनंद की अनुभूति हुई।
इस स्नेह मिलन संमेलन में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी सर के मार्गदर्शन तथा भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर, विकसित भारत के संकल्प को साकार करने हेतु वाराणसी में संगठनात्मक समन्वय, जनसेवा और राष्ट्रनिर्माण के संकल्प को और अधिक सुदृढ़ किया गया।
सशक्त बूथ सशक्त लोकतंत्र की मजबूत नींव हैं।
सभी कार्यकर्ता इस दायित्व के प्रति पूर्णतः संकल्पबद्ध हैं और राष्ट्रहित में निरंतर समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं, सभी को अभिनंदन और शुभकामनाएँ।