Events Footer

Events

Loading Events

« All Events

19 December, 2024

Start Event Date

December 19, 2024 @ 6:30 am

End Event Date

December 19, 2024 @ 7:30 am
  • This event has passed.

आज राष्ट्रीय जल विकास प्राधिकरण (NWDA) की 38वीं वार्षिक आम बैठक और नदियों को जोड़ने की विशेष समिति (SC-ILR) की 22वीं बैठक की अध्यक्षता करने का अवसर प्राप्त हुआ।

आज राष्ट्रीय जल विकास प्राधिकरण (NWDA) की 38वीं वार्षिक आम बैठक और नदियों को जोड़ने की विशेष समिति (SC-ILR) की 22वीं बैठक की अध्यक्षता करने का अवसर प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर नदियों को जोड़ने की महत्वाकांक्षी पहल पर विचार-विमर्श किया गया, जो भारत की जल सुरक्षा सुनिश्चित करने और सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाएगी।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के दूरदर्शी नेतृत्व में केन-बेतवा लिंक परियोजना और संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। इन परियोजनाओं ने यह साबित किया है कि सटीक योजना और दृढ़ संकल्प के साथ हर चुनौती को अवसर में बदला जा सकता है।
जलशक्ति मंत्रालय प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए जल सुरक्षा और सतत विकास सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध है।