आज भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय “सुजलाम भारत” शिखर सम्मेलन का शुभारंभ कर अत्यंत आनंद की अनुभूति हुई।
आज भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय “सुजलाम भारत” शिखर सम्मेलन का शुभारंभ कर अत्यंत आनंद की अनुभूति हुई।
माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर के दूरदर्शी वॉटर विज़न के परिणामस्वरूप भारत में जल संरक्षण, जल प्रबंधन और पेयजल की स्थायित्व को राष्ट्रीय प्राथमिकता प्राप्त हुई है। यह विज़न जनभागीदारी पर आधारित है, जहाँ हर नागरिक जल सुरक्षा के मिशन में सहभागी है।
इस सम्मेलन में नदी पुनर्जीवन, स्वच्छ एवं सतत पेयजल उपलब्धता, ग्रे-वॉटर प्रबंधन और समुदाय की सक्रिय भागीदारी पर व्यापक मंथन होगा। केंद्र एवं राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी, विशेषज्ञ और जमीनी स्तर पर सेवा देने वाले जल-योद्धा, सभी एक साथ मिलकर नीति और क्रियान्वयन के बीच की दूरी को कम करने का कार्य करेंगे।
मुझे विश्वास है कि यह आयोजन हमारे देश में जल संसाधनों की सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने और विकास की रफ्तार को गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।