आज बिहार के बेगूसराय जिले की 143 तेघरा विधानसभा में आयोजित मातृशक्ति आशीर्वाद कार्यक्रम
आज बिहार के बेगूसराय जिले की 143 तेघरा विधानसभा में आयोजित मातृशक्ति आशीर्वाद कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आदरणीय माताओं और बहनों का स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला।
उपस्थित मातृशक्ति ने भारतीय जनता पार्टी की विजय के लिए हाथ उठाकर आशीर्वाद रूपी संकल्प दिया । यह जनसमर्थन NDA के प्रति अटूट विश्वास और संगठन की शक्ति का प्रमाण है।
मातृशक्ति का यह आशीर्वाद तेघरा में परिवर्तन और विजय के संकल्प को और दृढ़ करता है।