Events Footer

Events

Loading Events

« All Events

09 December, 2025

Start Event Date

December 9 @ 3:00 pm

End Event Date

December 9 @ 4:00 pm
  • This event has passed.

आज नई दिल्ली में ‘Jal Shakti Hackathon–2025’ तथा BHARAT–WIN पोर्टल का शुभारंभ करते हुए अत्यंत हर्ष की अनुभूति हुई।

आज नई दिल्ली में ‘Jal Shakti Hackathon–2025’ तथा BHARAT–WIN पोर्टल का शुभारंभ करते हुए अत्यंत हर्ष की अनुभूति हुई।
माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर के वाटर विज़न @2047 के अनुरूप यह पोर्टल देशभर के स्टार्टअप्स, MSMEs, वैज्ञानिकों, विद्यार्थियों एवं युवा इनोवेटर्स को एक सशक्त मंच उपलब्ध कराता है, जहाँ वे जल संरक्षण, अपशिष्ट जल प्रबंधन और जल उपयोग दक्षता जैसी महत्वपूर्ण चुनौतियों के समाधान हेतु अपने आइडियाज़ प्रस्तुत कर सकेंगे।
मैं देश के ऊर्जावान युवाओं से विनम्र अपील करता हूँ कि वे इस राष्ट्रीय संकल्प से जुड़े, अपने ज्ञान, तकनीक और नवाचार से भारत के जल–भविष्य को सुरक्षित बनाने में सहभागी बनें तथा BHARAT–WIN पोर्टल पर अपने आइडिया अवश्य दर्ज करें।
उल्लेखनीय है कि शॉर्टलिस्ट किए गए उत्कृष्ट नवाचारों को पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी तथा चयनित नवाचारों को आगे आवश्यक सहायता और सहयोग भी उपलब्ध कराया जाएगा।