आज नई दिल्ली में पोलावरम परियोजना की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
आज नई दिल्ली में पोलावरम परियोजना की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी सर के दूरदर्शी नेतृत्व में यह महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय परियोजना अपने लक्ष्यों की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रही है। हम इसके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण पूर्णता के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं।
बैठक में परियोजना से संबंधित आवश्यक सूचनाएँ साझा की गईं।
इस बैठक में आंध्र प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री श्री निम्मला रामनायडु जी, आंध्र प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी एवं जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित रहे।