Events Footer

Events

Loading Events

« All Events

26 March, 2025

Start Event Date

March 26 @ 1:00 pm

End Event Date

March 26 @ 2:00 pm
  • This event has passed.

आज नई दिल्ली में पुनर्निमित DDWS पोर्टल का शुभारंभ करने का सौभाग्य मिला।

आज नई दिल्ली में पुनर्निमित DDWS पोर्टल का शुभारंभ करने का सौभाग्य मिला।
यह नवीन पोर्टल स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन के डिजिटल रूपांतरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसे Digital Brand Identity Manual (DBIM) और GIGW 3.0 मानकों के अनुसार पूर्णतः आधुनिक और समग्र रूप से विकसित किया गया है।
अब यह पोर्टल सरलता, पारदर्शिता और नवाचार को केंद्र में रखते हुए, डिजिटल गवर्नेंस में उत्कृष्टता का एक प्रेरणादायी उदाहरण बन गया है। यह सिर्फ एक तकनीकी उन्नयन नहीं, बल्कि जनकल्याण की दिशा में एक सशक्त डिजिटल पहल है, जो मिशनों की गति को और तेज़ और प्रभावी बनाएगी।
इस पोर्टल को तैयार करने में जुटे विभाग एवं NIC की टीम को हार्दिक बधाई !