आज नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड समारोह में भाग लेने आए जल योद्धाओं,
आज नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड समारोह में भाग लेने आए जल योद्धाओं, जल जीवन मिशन के अंतर्गत सक्रिय ग्राम पंचायतों के सरपंचों और प्रेरणादायक व्यक्तित्वों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इन जल योद्धाओं ने जल संरक्षण, प्रबंधन, उपयोग दक्षता और सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित कर अद्वितीय योगदान दिया है। उनके अनुभवों और नवाचारों को सुनकर गर्व एवं प्रेरणा का अनुभव हुआ।
इस अवसर पर ‘स्टोरी ऑफ़ चेंज’, ‘जल जीवन मिशन के तहत बदलाव की अनोखी कहानियां’ और ‘पेयजल: जनशक्ति की अभिव्यक्ति’ जैसी तीन प्रेरणादायक पुस्तकों का विमोचन करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ। ये पुस्तकें जल जीवन मिशन के तहत हुए असाधारण कार्यों और उनके समाज पर पड़े सकारात्मक प्रभाव का दर्पण हैं।
राष्ट्रीय जल मिशन और पानी समितियों के अथक प्रयासों से देश में हर घर जल का सपना साकार हो रहा है। ये प्रयास न केवल जल संरक्षण को बढ़ावा दे रहे हैं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए जल सुरक्षा की एक मजबूत नींव भी रख रहे हैं।
आइए, हम सब इस सामूहिक प्रयास को और सशक्त बनाएं। जल संरक्षण, प्रबंधन और पुन: उपयोग के इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं और जल के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।