आज दिल्ली में टीवी9 द्वारा आयोजित फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया के पावन मंच पर माँ दुर्गा की अर्चना कर-शक्ति,
आज दिल्ली में टीवी9 द्वारा आयोजित फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया के पावन मंच पर माँ दुर्गा की अर्चना कर-शक्ति, श्रद्धा और संस्कार के इस महापर्व में सहभागी होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
महा अष्टमी मात्र एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति में नारी-शक्ति, साहस, संयम और लोककल्याण के संकल्प का जीवंत प्रतीक है। माँ दुर्गा का प्रत्येक स्वरूप हमें अन्याय के विरुद्ध सजग रहने, समाज के उत्थान के लिए सतत कर्मशील बने रहने और राष्ट्रनिर्माण में अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा समर्पित करने की प्रेरणा देता है।