आज ताप्ती, महानदी और गोदावरी नदी घाटियों के लिए विकसित “Inundation Forecasting System for River Basins”
आज ताप्ती, महानदी और गोदावरी नदी घाटियों के लिए विकसित “Inundation Forecasting System for River Basins” पोर्टल का शुभारंभ करते हुए अत्यंत आनंद की अनुभूति हुई।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के दूरदर्शी नेतृत्व में तकनीक आधारित जल प्रबंधन और आपदा पूर्व तैयारी को निरंतर सशक्त और प्रभावी बनाया जा रहा है । यह पोर्टल उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह अत्याधुनिक पोर्टल संभावित जलभराव की सटीक पूर्वानुमान आधारित जानकारी उपलब्ध कराएगा, जिससे समय रहते चेतावनी दी जा सकेगी और जन-जीवन एवं संपत्ति की रक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।