आज जयपुर एक्ज़िबिशन एवं कन्वेंशन सेंटर, सीतापुरा में आयोजित प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस के भव्य उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहकर अत्यंत प्रसन्नता की अनुभूति हुई।
आज जयपुर एक्ज़िबिशन एवं कन्वेंशन सेंटर, सीतापुरा में आयोजित प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस के भव्य उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहकर अत्यंत प्रसन्नता की अनुभूति हुई।
राजस्थान की विकास यात्रा एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के सम्मिलित स्वरूप को दर्शाती विशिष्ट प्रदर्शनी का अवलोकन प्रेरणादायी रहा। 20 देशों से पधारे 5,000 से अधिक प्रवासी राजस्थानी भाई-बहनों की सहभागिता ने इस आयोजन की महत्ता और प्रभाव को और अधिक बढ़ाया।
इस अवसर पर राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्माजी, माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे जी, पंजाब के माननीय राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया जी, माननीय केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल जी तथा माननीय केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी की गरिमामयी उपस्थिति समारोह की शोभा बढ़ाने वाली रही।