आज गुजरात के बोटाद में जल संचयन कार्यों का शुभारंभ कर अपार हर्ष और संतोष का अनुभव हुआ।
आज गुजरात के बोटाद में जल संचयन कार्यों का शुभारंभ कर अपार हर्ष और संतोष का अनुभव हुआ। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी सर के दूरदर्शी नेतृत्व में देशभर में जनभागीदारी आधारित जल संचयन अभियान एक सशक्त जनआंदोलन का रूप ले चुका है। इसी सामूहिक प्रयास के परिणामस्वरूप आज करोड़ों लीटर जल भूमि में संचित कर भविष्य के लिए सुरक्षित किया जा रहा है।
विशेष संतोष का विषय है कि गुजरात का बनासकांठा, जिसे कभी डार्क ज़ोन के रूप में जाना जाता था, वहाँ के अन्नदाता किसानों ने स्वयं आगे बढ़कर जल संचयन का बीड़ा उठाया है। मैं उन्हें वंदन करता हूं !
गुजरात में जल संचयन का यह व्यापक अभियान राज्य के जल भविष्य को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस महत्वपूर्ण प्रयास के लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल, सभी माननीय विधायकों तथा जागरूक नागरिकों का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।