आज बिहार के पूर्णिया में “सामाजिक बिहार प्रेरणा अभियान” के पूर्णिया एवं सीमांचल के कटिहार
आज बिहार के पूर्णिया में “सामाजिक बिहार प्रेरणा अभियान” के पूर्णिया एवं सीमांचल के कटिहार, किशनगंज और अररिया जिलों के प्रमुख सदस्यों तथा श्री शाहनवाज़ हुसैन जी के साथ आत्मीय मुलाक़ात का अवसर प्राप्त हुआ।
इस अभियान के अंतर्गत आज 2.75 लाख से अधिक सदस्य बिहार के सभी जिलों, भारत के विभिन्न महानगरों और विदेशों में रहकर शिक्षा, समता और उद्यमिता पर केंद्रित एक विकसित बिहार 2047 के निर्माण का संकल्प लेकर कार्यरत हैं, ताकि किसी युवा को शिक्षा, रोजगार या स्वास्थ्य के लिए अपने प्रदेश से बाहर न जाना पड़े।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि NDA सरकार और माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर के “विकसित भारत” के संकल्प के साथ यह अभियान एक सशक्त और आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।