माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर ने स्वच्छता को केवल अभियान ही नहीं, बल्कि राष्ट्रजीवन का संस्कार बना दिया है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर ने स्वच्छता को केवल अभियान ही नहीं, बल्कि राष्ट्रजीवन का संस्कार बना दिया है। उनके जन्मदिवस के पावन अवसर पर देशभर में #SwachhataHiSeva2025 का शुभारंभ, इसी संकल्प का प्रतीक है।
आज सूरत महानगर स्थित इच्छानाथ मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान में सहभागी बनकर मुझे गहन संतोष एवं कृतज्ञता का अनुभव हुआ। इस अवसर पर सूरत महानगर पालिका के समर्पित स्वच्छता दूतों से मिलना गौरव का क्षण रहा।
इन स्वच्छता रत्नों का समर्पण ही सूरत को देश में स्वच्छता का आदर्श बनाता है। मैं उन्हें वंदन करता हूँ।