आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन NMCG- द्वारा आयोजित गंगा नदी परिक्षेत्र प्राधिकरण की 15वीं ‘एम्पावर्ड टास्क फोर्स ’
आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन NMCG- द्वारा आयोजित गंगा नदी परिक्षेत्र प्राधिकरण की 15वीं ‘एम्पावर्ड टास्क फोर्स ’ बैठक की अध्यक्षता करने का अवसर प्राप्त हुआ।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाइ मोदी सर के दूरदर्शी नेतृत्व में माँ गंगा के पुनर्जीवन हेतु चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। राज्य और जिला स्तर पर समन्वय को और प्रभावी बनाने तथा जल जीवन मिशन, नदी स्वास्थ्य, नदी अधिकारिता जैसे विभिन्न आयामों पर संवाद हुआ।
इस बैठक में STPs की रियल-टाइम मॉनिटरिंग प्रणाली और जुड़े पोर्टलों का तकनीकी अवलोकन किया । गंगा की सहायक नदियों में जैव विविधता सर्वेक्षण पर आधारित पुस्तकों का विमोचन किया और अमिटी यूनिवर्सिटी के सहयोग से ‘Riverathon’ की शुरुआत की-जिससे विश्वविद्यालय के युवा डेटा आधारित नदी पुनर्जीवन प्रयासों से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ सकेंगे।