Events Footer

Events

Loading Events

« All Events

09 February, 2025

Start Event Date

February 9 @ 3:00 pm

End Event Date

February 9 @ 4:00 pm
  • This event has passed.

“जनभागीदारी से जल संरक्षण” प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के आह्वान को साकार करते हुए,

“जनभागीदारी से जल संरक्षण” प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के आह्वान को साकार करते हुए, सूरत के ग्रीन लैब डायमंड के श्री मुकेशभाई पटेल ने जल सुरक्षा हेतु तीन आधुनिक मशीनों की खरीद कर चिखली और आसपास के गांवों में 170 वर्षा जल संचयन बोरवेल का कार्य पूरा किया है। आज इस महत्वपूर्ण परियोजना को समाज को समर्पित करते हुए अपार हर्ष की अनुभूति हुई ।
यह पहल सामूहिक संकल्प और समर्पण का एक अद्भुत उदाहरण है, जो न केवल वर्तमान बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी जल सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।