Events Footer

Events

Loading Events

« All Events

15 January, 2025

Start Event Date

January 15 @ 7:30 pm

End Event Date

January 15 @ 8:30 pm
  • This event has passed.

आज जयपुर में “जल संचय जन भागीदारी – कर्मभूमि से मातृभूमि” कार्यक्रम

आज जयपुर में “जल संचय जन भागीदारी – कर्मभूमि से मातृभूमि” कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी की विशेष उपस्थिति में करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
राजस्थान की पवित्र भूमि ने जल संचय और भूजल पुनर्भरण के लिए कृत्रिम संरचनाओं के निर्माण में अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के “जनभागीदारी से जल संरक्षण” के आह्वान को राजस्थान ने पूरी निष्ठा से अपनाया है।
यहाँ की जनता का इस महाअभियान को सशक्त बनाने में जो समर्पण है, वह हर भारतीय के लिए प्रेरणादायक है।
राजस्थान की माटी और इसके हर नागरिक को हृदय से आभार।
आइए, जल बचाएँ – कल बचाएँ।