आज नेपाल सरकार के ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्री श्री दीपक खड़का जी के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक संपन्न हुई।
आज नेपाल सरकार के ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्री श्री दीपक खड़का जी के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक संपन्न हुई। इस बैठक का उद्देश्य भारत और नेपाल के बीच जल संसाधन प्रबंधन में सहयोग को और सशक्त बनाना एवं सतत विकास के लिए साझा प्रयासों को प्रोत्साहित करना था।
बैठक में जल संसाधनों के सतत और कुशल उपयोग हेतु रणनीतियों पर चर्चा हुई और दोनों देशों के बीच भविष्य की सहयोगात्मक परियोजनाओं के संभावित कदमों पर विचार किया गया।
नेपाल के प्रतिभागियों के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी – राष्ट्रीय जल और स्वच्छता संस्थान (SPM-NIWAS)-कोलकाता, राष्ट्रीय भूजल प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान-रायपुर, राष्ट्रीय जल अकादमी-पुणे और राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान-रुड़की में उपलब्ध प्रशिक्षण सुविधाओं का प्रस्ताव भी किया गया।
इस द्विपक्षीय सहयोग से जल संसाधन प्रबंधन में नए आयाम जोड़े जा रहे हैं, जिससे दोनों देशों की प्रगति को और गति मिलेगी।