आज नवसारी ने जल संरक्षण और संचयन के क्षेत्र में एक अद्भुत अध्याय जोड़ा है। नवसारी कृषि विश्वविद्यालय में इस ऐतिहासिक पहल को लोकार्पित करते हुए गर्व और आनंद की अनुभूति हो रही है ।
यह पहल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी सर के दूरदर्शी नेतृत्व और प्रेरणा का परिणाम है, जो भारत को जल सुरक्षा में आत्मनिर्भर बनाने के उनके विज़न को साकार कर रहा है।
नवसारी में जल संचयन की अद्भुत क्षमता :
1. छत के जल संचयन की शक्ति:
• 100 वर्गमीटर छत पर 1 मिमी बारिश से 1,000 लीटर पानी भूगर्भ में पुनर्भरण हो सकता है।
• औसतन 2,200 मिमी बारिश से 100 वर्गमीटर छत से 2,20,000 लीटर पानी रिचार्ज किया जा सकता है।
2. भूमि से जल रिचार्ज का प्रभाव:
• 4 हेक्टेयर भूमि से पानी को फिल्टर कर भूगर्भ में डायवर्ट किया जाए तो प्रति सेकंड 6 लीटर पानी रिचार्ज किया जा सकता है।
• बारिश के 100 घंटों में कुल 21.60 लाख लीटर पानी भूगर्भ में सहेजा जा सकता है।
कुल जल संचयन क्षमता:
• एक मानसून में:
• छत से: 22 लाख लीटर
• भूमि से: 21.60 लाख लीटर
• कुल: 43.60 लाख लीटर पानी भूगर्भ में सुरक्षित किया जा सकता है।
मुझे विश्वास है की यह पहल न केवल नवसारी बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणादायक पहल बनेगी।