Events Footer

Events

Loading Events

« All Events

28 September, 2024

Start Event Date

September 28, 2024 @ 6:30 pm

End Event Date

September 28, 2024 @ 7:30 pm
  • This event has passed.

छत्तीसगढ़ के बर्गा गाँव में आज परकोलेशन टैंक और सीटीयू साइट के निरीक्षण

छत्तीसगढ़ के बर्गा गाँव में आज परकोलेशन टैंक और सीटीयू साइट के निरीक्षण के साथ जल संरक्षण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया। डीपीआरसी में रिचार्ज शाफ्ट और सैंड फ़िल्टर का अवलोकन करते हुए ज़रूरी सुझाव दिए गए, जिससे जलस्तर में सुधार और प्राकृतिक संसाधनों के सतत विकास में मदद मिलेगी। इसके साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण की ओर योगदान देने का सौभाग्य मिला ।
मोदी सरकार के जलशक्ति अभियान के तहत देशभर में जल संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है, और छत्तीसगढ़ में चल रही यह परियोजना इसी दिशा में एक अहम पहल है।