आज दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के जन्म दिवस से शुरू हो रहे “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” 2024
आज दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के जन्म दिवस से शुरू हो रहे “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” 2024 अभियान के कर्टन रेजर कार्यक्रम में उपस्थित रहने का सौभाग्य मिला। केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल जी की विशेष उपस्थिति में सुषमा स्वराज भवन में आयोजित उद्घाटन समारोह में इस अभियान की घोषणा करना मेरे लिये गर्व का पल था।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर ने सदैव स्वच्छता को व्यक्तिगत और राष्ट्रीय जिम्मेदारी के रूप में प्रस्तुत किया है। उनका आग्रह है कि स्वच्छता न केवल हमारे आसपास की सफाई का प्रतीक है, बल्कि यह हमारे संस्कारों और विचारों की शुद्धता को भी दर्शाती है। स्वच्छता का यह अभियान उनकी इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए भारत को एक स्वच्छ, स्वस्थ और आदर्श राष्ट्र बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।
इस वर्ष केंद्र सरकार का लक्ष्य स्वच्छ भारत मिशन के तहत ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ 2024 अभियान के दौरान दो लाख से अधिक अत्यधिक कठिन और गंदे स्थानों का समयबद्ध और लक्षित परिवर्तन करना है। इसके लिए स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों (CTUs) की पहचान और मानचित्रण पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।
इस अभियान में केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों, उद्योग जगत और गैर-सरकारी संगठनों को भी इन CTUs को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अभियान के तहत श्रमदान और सामूहिक प्रयासों के जरिए पर्यटक स्थलों, सार्वजनिक भवनों, वाणिज्यिक क्षेत्रों, सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों, जल निकायों, चिड़ियाघरों और अभयारण्यों जैसे स्थानों पर व्यापक सफाई कार्य किए जाएंगे।