“हम सब अपने जीवन में स्वदेशी विचार, स्वदेशी उत्पाद और स्वदेशी नवाचार को अपनाएँगे, तथा आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान देंगे।” आज जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों को “स्वदेशी संकल्प शपथ” दिलाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
स्वदेशी का यह संकल्प केवल उत्पादों तक सीमित नहीं,
यह हमारी सोच, हमारी कार्यसंस्कृति और देश के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी को भी नई शक्ति देता है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi सर के
विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में जल शक्ति मंत्रालय का यह कदम
समर्पण, स्वाभिमान और राष्ट्रहित की भावना को और भी दृढ़ करता है।
हर घर जल हर मन स्वदेशी।

