माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के जन्मदिवस के अवसर पर सूरत के कपड़ा व्यापार जगत ने एक ऐतिहासिक पहल की। Footer

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के जन्मदिवस के अवसर पर सूरत के कपड़ा व्यापार जगत ने एक ऐतिहासिक पहल की।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के जन्मदिवस के अवसर पर सूरत के कपड़ा व्यापार जगत ने एक ऐतिहासिक पहल की।
फोस्टा एवं I LOVE INDIA संस्था द्वारा आयोजित “I LOVE INDIA” कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री जी के “वोकल फॉर लोकल” और “मेक इन इंडिया” के संकल्प को साकार करने हेतु, सूरत शहर के समस्त 240 कपड़ा बाज़ारों के पदाधिकारी एवं व्यापारीबंधु मिलेनियम मार्केट में एकत्र हुए तथा विविध बाज़ारों से भी लाइव माध्यम द्वारा जुड़े। इस अवसर पर सभी व्यापारियों ने अपने हाथों में भारतीय ब्रांड की घड़ी धारण कर घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने और मेक इन इंडिया की वस्तुओं के अधिकतम उपयोग का संकल्प लिया।
इस ऐतिहासिक क्षण पर उपस्थित रहकर सभी का अभिनंदन किया और इस राष्ट्रहितकारी संकल्प को शुभेच्छा प्रदान की ।