माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के दूरदर्शी नेतृत्व में “नमामी गंगे” अभियान केवल एक परियोजना नहीं, Footer

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के दूरदर्शी नेतृत्व में “नमामी गंगे” अभियान केवल एक परियोजना नहीं,

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर के दूरदर्शी नेतृत्व में “नमामी गंगे” अभियान केवल एक परियोजना नहीं, बल्कि गंगा नदी के संरक्षण और स्वच्छता की दिशा में जनभागीदारी से प्रेरित एक ऐतिहासिक जन आंदोलन बन चुका है। इस राष्ट्रहितकारी प्रयास में लोकमत मीडिया ग्रुप ने भी अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए उल्लेखनीय योगदान दिया है।
लोकमत मीडिया ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री देवेंद्र दरड़ा जी ने क्लीन गंगा फंड के अंतर्गत ₹57 लाख का योगदान समूह की CSR समिति की ओर से प्रदान किया है।
महाराष्ट्र, गोवा और दिल्ली के प्रमुख मराठी दैनिक ‘लोकमत’ के माध्यम से जन-जागृति फैलाने वाला यह समूह, अब इस योगदान के माध्यम से जल संरक्षण के यज्ञ में भी सहभागी बना है। मैं इस प्रेरणादायी पहल और उदात्त योगदान के लिए लोकमत मीडिया ग्रुप का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।