बिहार में NDA की भव्य और ऐतिहासिक विजय Footer

बिहार में NDA की भव्य और ऐतिहासिक विजय

बिहार में NDA की भव्य और ऐतिहासिक विजय
के अवसर पर सूरत में साकेत समूह द्वारा आयोजित ‘विजयोत्सव’ में उपस्थित होकर सूरत के बिहार समाज के सभी साथियों का आभार व्यक्त करने का अवसर प्राप्त हुआ।
इस भव्य विजय में गुजरात और विशेषकर सूरत में बसे बिहारवासी समाज का योगदान अत्यंत महत्त्वपूर्ण रहा है। बिहार को असुरक्षा और अव्यवस्था की परिस्थितियों से निकालकर विकास, स्थिरता और सुशासन के मार्ग पर आगे बढ़ाने के लिए जनता ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी सर और माननीय श्री नीतीश कुमार जी पर अपना विश्वास प्रकट किया है।
संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता, बिहार समाज के साथियों
और सूरत के सभी सहयोगियों का हृदय से अभिनंदन।